दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: आरसेटी में महिलाओं को मिला मुर्गी पालन का प्रशिक्षण

दुमका (जामा): इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी जामा द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार की ओर अग्रसर करने के लिए आरसेटी जामा में मुर्गी पालन का 10 दिवसीय नि :शुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें दुमका जिले के विभिन्न प्रखण्डों से कुल 35 महिलाएं एवं युवको ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन आरसेटी के निदेशक पंकज कुमार चौधरी ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया एव उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
आरसेटी के निदेशक पंकज कुमार चौधरी ने सभी प्रशिक्षणर्थियों को उधम स्थापित करने में सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि आरसेटी का प्रशिक्षण उन सभी के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म है, जो सफल उधमी बनकर खुद का रोजगार करना चाहते है। इस तरह वह खुद के साथ दूसरों को भी रोजगार दे सकते है। उन्होंने कहा कि समूह की महिलाएं आसानी से मुर्गी पालन कर अपनी आर्थिक स्थिति सुधार कर सकती है। उन्होंने कहा कि मुर्गी पालन एक ऐसा बिजनेस है, जिसको कम पूंजी में, कम समय में, कम मेहनत में और कम जगह में शुरू किया जा सकता है। महिला प्रशिक्षिका सुनीता हेमब्रम ने सभी प्रशिक्षुओं को मुर्गी पालन से सम्बंधित मुर्गीयों के रखरखाव, टीकाकरण, मुर्गीयों में होने वाली सामान्य बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर संकाय सदस्य उत्पल कुमार लाहा, कार्यालय सहायक अभिषेक कुमार, संजय सोरेन एवं अन्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve