देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज द्वारा 2 दिवसीय कांवरिया सेवा शिविर आयोजित

आज दिनांक 25/8/23 को हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में सावन में आए श्रद्धालुओं के लिए दो दिवसीय कांवरिया सेवा शिविर महाविद्यालय प्रवेश द्वार पर लगाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ आशा मिश्रा एवं उपप्राचार्या डॉ रितु रानी द्वारा श्रद्धालुओं को शरबत देकर किया गया। शिविर के पहले दिन शरबत, नींबू चाय तथा जल का वितरण स्वयंसेवकों, शिक्षकों एवं कर्मचारीगण के द्वारा किया गया। कांवरिया सेवा शिविर के सभी कार्यक्रमों का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती दुर्गा भौमिक के द्वारा किया गया ।

कांवरियों के सेवार्थ हेतु हिंदी विद्यापीठ कॉलेज के प्राध्यापक डॉ अपर्णा झा, डॉ ओम कुमार, सुषमा सिन्हा ,दिव्या कुमारी, सुनील नरोने, मणिकांत रंजन,‌ दिव्यद्यूति रॉयचौधरी, कार्यालय अधीक्षक पंकज कुमार सिन्हा, नवनीत निराला, कार्तिक झा ,रवि झा, निर्मला देवी, सीता देवी, अभिमन्यु , बादल तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।