दुमका: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के जन-सूचना पदाधिकारी होंगे पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार
दुमका: प्रथम अपीलीय पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरबार ने कहा कि सूचनाधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक, दुमका के कार्यालय हेतु जन- सूचना पदाधिकारी के रूप में विजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), दुमका एवं सहायक जन सूचना पदाधिकारी के रूप में दुमका जिलान्तर्गत सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी / सभी पुलिस निरीक्षक, प्रभाग स्तर के एवं सभी थाना प्रभारी / ओ.पी. प्रभारी तथा परिचारी प्रवर पुलिस केन्द्र, दुमका को मनोनीत किया जाता है। जन सूचना पदाधिकारी श्री कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), दुमका के अवकाश में रहने पर नूर मुस्तफा अंसारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी (सदर), दुमका जन-सूचना पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। प्रथम अपील के लिए
जन सूचना पदाधिकारी एवं सहायक जन सूचना पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के कार्यालय “विधि शाखा” प्रभारी को निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदक को सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जाता है। विशेष परिस्थिति में निर्धारित समय-सीमा में आवेदक को सूचना उपलब्ध नहीं कराये जाने पर संबंधित वाद का निस्तारण प्रथम अपीलीय पदाधिकारी के रूप में पुलिस अधीक्षक के स्तर से किया जायेगा। इस आदेश की एक प्रति पुलिस अधीक्षक का कार्यालय, दुमका तथा परिचारी प्रवर पुलिस केन्द्र, दुमका के सूचना पट्ट पर चिपकाई जाय तथा कार्यालय की गार्ड संचिका में भी रखा जाय। संबंधित पदाधिकारी के कार्यालय नामपट्ट / थाना पर भी इसकी सूचना अंकित किया जाय।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan