कोडरमा (शहर परिक्रमा)

कोडरमा: डीएवी पब्लिक स्कूल में बच्चों के बीच ‘एकल गायन’ का आयोजन

डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया, कोडरमा में एल के जी से दूसरी कक्षा के बच्चों के बीच ‘एकल गायन’ का आयोजन हुआ। इस आयोजन में नन्हें- मुन्ने बच्चे अलग-अलग मधुर तान छेड़ कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । सभी बच्चों ने मधुर स्वर से पूरे विद्यालय परिसर को संगीत मय कर दिया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चे अपनी भावनाओं और विचारों को व्यक्त करना सीखते हैं। प्रत्येक कक्षा ने अपने शिक्षक के मार्गदर्शन में गीत तैयार किया। बच्चों ने बड़े जोश और आत्म -विश्वास के साथ भाग लिया ।
इस आयोजन में प्रथम स्थान पर प्रीति राज UKG , संगिनी मोदी 1A , अदिति मोदी 1B , स्प्रद्धा गुप्ता 2A एवं उज्ज्वल भारती 2B रहीं तो दूसरे स्थान पर प्रियांशु राज UKG , सिमरन कौर 1A एवं अनिका सिन्हा 2B रहीं एवं तृतीय स्थान पर तेजस मांझी UKG , रशिका श्रीवास्तव IA , वेहान्त राज 2A , अनिक देव 1B अधर्व मोदी 2B रहे।


बच्चों के इस प्रदर्शन के दिशा निर्देशन में लक्की पाठक, कृति कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, संध्या कुमारी एवं शिल्पी गुप्ता की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही ।
बच्चों के मधुर गायन पर विद्यालय के प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार सिंह ने बच्चों की कला की सराहना की और आगे कहा कि इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है तथा बच्चों की बौद्धिक व कलात्मक क्षमता और आत्म विश्वास विकसित होता है। यही बच्चे आगे चलकर अपने गायन कला के द्वारा अपनी दिशा व मार्ग सुनिश्चित करते हैं।
सी सी ए का सफल संचालन इंचार्ज श्वेता सिंह और महज़बीं प्रवीण के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।