देवघर: ब्लू बेल्स स्कूल में सहोदया के बैनर तले एक्सटेंपोर कंपिटिशन का आयोजन
आज दिनांक 26.08.23 को ब्लू बेल्स स्कूल में सहोदया काम्प्लेक्स के बैनर तले अंतर विद्यालय एक्टेंपोर कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया। इस कांटेस्ट में देवघर के 14 विद्यालय के 28 विद्यार्थी शामिल हुए। प्रतियोगिता में रेड रोज स्कूल, श्री अरबिंदो कॉन्वेंट (जसीडीह), देवसंघ नेशनल स्कूल, महेंद्र मुनी सरस्वती विद्या मंदिर (मधुपुर), संत जेवियर स्कूल, जसीडीह पब्लिक स्कूल, तक्षशिला विद्यापीठ, आर.के.वी.वी.एम, ब्लू बेल्स स्कूल, जीडी डीएवी पब्लिक स्कूल, माउंट लिटेरा स्कूल, एसकेपी विद्या विहार, मिश्रा रेसिडेंटल स्कूल, स्लॉम स्कूल मधुपुर के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कांटेस्ट के पश्चात्प्र प्रथम पुरस्कार संजीव रंजन गिरि (आरकेबीवीएम), द्वितीय पुरस्कार सागर पंजियार (ब्लू बेल्स स्कूल) तथा तृतीय पुरस्कार बाबूलाल मिश्रा (गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल) चतुर्थ स्थान अनुष्का (जसीडीह पब्लिक स्कूल), पंचम स्थान रुद्राक्ष माउंट लिट्रा स्कूल के छात्र को प्राप्त हुआ।
ज्ञात हो कि निर्णायक मंडली में देवघर सहोदिया स्कूल कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष रामसेवक सिंह गुंजन, देवघर सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य सुबोध झा, मैत्रेया स्कूल के निदेशक एस डी मिश्रा तथा संत माइकल के जयचंद राज उपस्थित थे। विजेताओं को ब्लू बेल्स के निदेशक प्रेम कुमार एवं प्राचार्या पूनम झा ने प्रमाण पत्र तथा शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया तथा सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया।
मौके पर ब्लू बेल्स स्कूल के निदेशक प्रेम कुमार ने कहा कि विजेता टीम अपना हौसला और जीतने की जिद बनाए रखें तथा शेष प्रतिभागी नए आत्मविश्वास के साथ हम होंगे कामयाब का मूल मंत्र बनाकर निरंतर प्रयास जारी रखें। सभा का संचालन स्कूल की शिक्षिका पूनम प्रिया ने किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक रामा रमन, विकास कुमार, धीरज झा, बबलू कुमार ,रविकांत पांडे, रवि कुमार, सीताराम झा, कुमार निरंजन निराला, बजरंग भैया तथा शिक्षिका पूनम प्रिया, सोम दत्त गुहा, अंजली सिंह, शिल्पी कुमारी, स्मृति कुमारी, रश्मि सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा।