दुमका: पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन सह विचार गोष्ठी संपन्न
दुमका: पिछड़े वर्ग के मसीहा वीपी मंडल के 106 वीं जयंती के मौके पर पिछड़ा वर्ग महा सम्मेलन सह विचार गोष्ठी का आयोजन दुमका के इंडोर स्टेडियम में किया गया था।
उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि लालचंद महतो, पूर्व मंत्री सह पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि सूरज मंडल, संजय यादव पूर्व विधायक गोड्डा व राजेन्द्र प्रसाद मूलवासी संघ के नेता, ने मंगल दीप जलाकर समारोह का विधिवत प्रारंभ किया। विभिन्न प्रखंडों से अलग-अलग रास्ते से हजारों बाइक लेकर जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता सभा स्थल पहुंचे थे। सभा स्थल एवं उसके बाहर भी कार्यकर्ताओं का हजूम उमड़ा था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष माधव चन्द्र महतो, मंच संचालन जिलाध्यक्ष जयप्रकाश यादव और धन्यवाद ज्ञापन केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष असीम मंडल ने किया।
आगत अतिथियों को जिला परिषद दुमका के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल ने स्वागत वक्तव्य के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
विषय प्रवेश कराते हुए मोर्चा के केंद्रीय प्रधान महासचिव डॉ अमरेन्द्र यादव ने कहा की हमारे सांविधानिक अधिकार के तहत 27 % आरक्षण मिला था वर्तमान में राज्य में मात्र 14 % और दुमका जिला में शून्य कर दिया गया है। पिछड़े वर्ग का जाति जनगणना कर हमें आबादी के अनुरूप आरक्षण दिया जाय। पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य व मूलवासी नेता राजेन्द्र प्रसाद ने तामिलनाडु के जैसे 70 % आरक्षण झारखंड में भी लागू किया जा सकता है, परन्तु उसे नौवी अनुसुची में डालने का अनुसंशा एक साजिश है। उन्होंने बिहार के तर्ज पर खतियानी आरक्षण के साथ साथ जाति जनगणना कर झारखंड के पिछड़े को 36 से 50 % आरक्षण देने की मांग किया।
पूर्व विधायक गोड्डा सह पिछड़ा वर्ग के नेता संजय प्रसाद यादव ने एलान किया की पिछड़ों के हक और अधिकार दिलाने की हर लड़ाई में आगे रहेंगे। झारखंड सरकार ने किसानों को आरक्षण देने का वादा किया था पिछड़ा का हक दिलाने के लिए हम लोग सरकार को भी जगाने का काम करेंगे।
लालचंद महतो ने झारखंड में बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा को पिछड़ों का आरक्षण 27% से 14% घटाने की मुल साजिशकर्ता बताया। उन्होंने बताया कि राज्य पिछड़े आयोग के सदस्य के रुप में तामिलनाडु और ओडिशा का सफर कर हमने झारखंड सरकार को पिछड़े और दलित वर्ग के लिए 73% आरक्षण देने का रिपोर्ट सौपा था,जिसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में 50%और एडहक 23% देने के निर्णय के विपरित पिछड़े वर्ग पर ही चोट किया, उन्होंने तत्काल जाति जनगणना कर आबादी के अनुरूप नौकरी में तथा पंचायत से संसद तक का आरक्षण निर्धारित करने की लड़ाई में पिछड़ों को एकजुट होने का आह्वान किया।
देवघर के पप्पु राउत, अजीत मांझी, सुरेंद्र यादव इंद्रकांत यादव रामकुमार दर्वे, दिलीप सोनी, सीताराम मंडल, त्रिवेणी वर्मा ने उदगार व्यक्त किया। सभा को दिवाकर महतो, जियाधर मंडल, अर्जुन पंडित, अजित मांझी, अशोक मांझी, प्रदीप सिंह, सुवल महतो ,सुवास मंडल, पवित्र मंडल, जयकांत जयसवाल, रंजित जयसवाल, अशोक मंडल, ईन्द्रकात यादव, नारायण बैद ,गौतम दर्वे , आनंदी राऊत, रणधीर राय ने ने भी सभा को संबोधित किया।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan