दुमका: मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने की विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
दुमका:जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय के सभागार कक्ष में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के संबंध में राजनैतिक दल के प्रतिनिधि के साथ बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में आगामी लोकसभा 2024 एवं एसएसआर- 2024 के आलोक में जर्जर भवन/ध्वस्त भवन को बदलने हेतु जिला स्तर पर राजनैतिक दलों की सहमति एवं अन्य बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें 10 दुमका (अ.ज.जा) के -12 मतदान केंद्र, 11 जामा (अ.ज.जा) के 2 मतदान केन्द्र तथा 12- जरमुंडी के 4 मतदान केंद्र के भवन जर्जर/ध्वस्त होने के कारण बदलने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित सभी लोगों को हाउस टू हाउस सर्वे कार्यो में बारे में अवगत कराते हुए उक्त कार्यो में अपेक्षित सहयोग हेतु अनुरोध किया गया। उपस्थित सभी राजनीतिक दलों द्वारा इस कार्य में सहयोग हेतु आश्वासन दिया है।
उपायुक्त ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि मतदान केंद्र पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति वह अपने स्तर से सुनिश्चित करें। ताकि मतदाता सूची में त्रुटि ना हो। साथ ही उपायुक्त के द्वारा यह भी जानकारी दिया गया कि जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण होने वाले है वैसे सभी नागरिकों का प्रपत्र – 6 के माध्यम से नाम दर्ज करने, किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए प्रपत्र- 8 भरने तथा मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए प्रपत्र – 7 का प्रयोग होता है।
बैठक में अपर समाहर्ता राजीव कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास, निर्वाचन विभाग के कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan