दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: आखरी सोमवारी को लेकर उपायुक्त ने दिया अधिकारियों को निर्देश

दुमका: राजकीय श्रावणी मेला- 2023 के दौरान बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूरे मेला क्षेत्र में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गयी है। सावन के आखरी सोमवारी को बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा गया था।सभी चेक पॉइंट पर आवश्यकतानुसार पुलिस फ़ोर्स तथा मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। जिले के उपायुक्त ए दोड्डे देर रात्रि से मेला क्षेत्र में उपस्थित रहकर अधिकारियों को आवश्यक निदेश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की संख्या कम हो या अधिक अधिकारी अपने कर्तव्यस्थल पर उपस्थित रहें एवं श्रद्धालुओं को जलार्पण कराने में सहयोग प्रदान करें। श्रद्धालु एक स्थान पर एकत्रित नहीं हो इसका ध्यान रखें।
सावन की आखरी सोमवारी को लेकर सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस फ़ोर्स अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर देर रात्रि से उपस्थित थे एवं प्राप्त निदेशों का पालन कर रहे थे। मंदिर प्रांगण में प्रतिनियुक्त सुरक्षा बल के जवान एवं दंडाधिकारी श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण करा रहे थे।
सूचना सहायता कर्मी देर रात्रि से अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहकर बिछड़ों को मिलने का कार्य कर रहे थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan