देवघर: सावन कि अंतिम सोमवारी को बमबम बाबा कॉलोनी सेवा समिति ने की निःशुल्क सेवा
एक ओर सरकार विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला में कांवरियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने का प्रयास में दो महीने से लगातार लगी हुई है दूसरी तरफ कई सामाजिक संगठन और संस्था जगह-जगह शिविर लगा बाबा के भक्ति की निःशुल्क सेवा प्रदान करवा रहे हैं। भूरभूरा मोड़ पथ के समीप बम बम बाबा कॉलोनी सेवा समिति द्वारा लगाए गए नि:शुल्क सेवा शिविर दो महीना से लगातार प्रत्येक सोमवारी कांवरियों को कई तरह की नि:शुल्क सेवा दे रही है। जिसमें कांवरियों के लिए गर्म जल, नींबू पानी, शरबत, फल की सुविधा उपलब्ध है। यह हर सोमवार कांवरियों को निःशुल्क सुविधा दी गई ।
बम बम बाबा काँलोनी सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार झा उर्फ गुड्डू झा ने बताया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी भूरभूरा मोड़ में कांवरिया की सेवा करने के लिए समिति के सभी सदस्य तन मन धन से सहयोग कर रहे हैं। शिविर समिति पिछले5 वर्षों से लगातार लगा कर हर सोमवार सेवा कर रही है।
समिति के महासचिव अमृत मिश्रा ने कहा कि समाज के सहयोग से प्रत्येक वर्ष शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया जाता है। भूरभूरा मोड़ से बाबा मंदिर तक एक भी शिविर नहीं है पूजा कर के वापस लौटने वाले एवं पूजा करने के लिए जाने वाले कांवरिया को काफी परेशानी होती थी शिविर लगने से राहत मिलता है। बाबा भोलेनाथ की कृपा सब पर बनी रहे ऐसी प्रार्थना करता हूं।
शिविर को सफल बनाने में बालानाथ सिंन्हा, पवन कुमार, संजीव कुमार झा, गुड्डू झा, अमृत मिश्रा, वंदना ठाकुर, जूली सिंह, सोनू सिंह, श्लोक कुमार झा, श्याम कुमार, अपर्णा झा, रीना झा, ज्योति कुमारी, रेणू देवी, वन्दना ठाकुर, धारणीधर सिंह, तालेश्वर चौधरी, जूली सिंह, सोनू सिंह, उत्तम शर्मा सहित बम बम कॉलोनी के दर्जनों लोग साथ थे।