देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा के निःशुल्क सेवा शिविर का हुआ समापन

अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा (हलवाई समाज )के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा गणिनाथ निशुल्क सेवा शिविर लगातार दो महीने से शिविर के सफल आयोजन के उपरांत आज शिविर का समापन समारोह कार्यक्रम बाबा गणिनाथ जी की आरती एवं महाभोग तथा प्रसाद वितरण कर किया गया।

इस समारोह में सभा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन गुप्ता एवं प्रदेश संरक्षक शंकर शाह की संयुक्त अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में नंदकिशोर गुप्ता के द्वारा वार्षिक बाबा गणिनाथ जयंती समारोह धूमधाम से मनाने का निर्णय का प्रस्ताव दिया गया। जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।

साथ ही सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 9 सितंबर 2023को अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा के द्वारा 43वां बाबा गणिनाथ जयंती समारोह निर्माणाधीन मंदिर स्थल कर्ण कोल में भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल संचालन करने के लिए एक पूजा कमेटी का गठन किया गया। जिसमें आदित्य कुमार उर्फ छोटू को पूजा समिति के अध्यक्ष बनाया गया, सचिव के रूप में नगर अध्यक्ष विक्रम कुमार को बनाया गया तो वहीं कोषाध्यक्ष के रूप में अमन अंकित रोहिणी को बनाया गया। इस कमेटी के सहयोग के लिए जिला कमेटी एवं नगर कमेटी तत्पर रहेंगे।

इस बैठक में जिला समिति का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से प्रवीण कुमार गुप्ता उर्फ पिंटू जी को जिला उपाध्यक्ष एवं मनोज कुमार साह रोहिणी को संगठन मंत्री का दायित्व दिया गया। बैठक में शंकर शाह, महेश शाह, नागेंद्र शाह को पूजा संबंधी प्रचार प्रसार तथा समाज को आमंत्रण करने के लिए देवघर नगर निगम क्षेत्र के जिम्मेदारी दी गई। प्रवीण गुप्ता एवं विजय कुमार गुप्ता को रोहिणी एवं जसीडीह की जिम्मेवारी दी गई।