दुमका: कांवरियों से भरी कार दुर्घटनाग्रस्त, सात घायल
दुमका (जामा): दुमका देवघर मुख्य मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के जरमुंडी बॉर्डर के पास मामा लाइन होटल के आगे बोलबम यात्रियों से भरी कार ने सोमवार को सड़क किनारे रखे ईंट के ढेर में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में कार के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गये और सात लोग घायल हो गये।
घटना की जानकारी मिलते ही जामा सब इंस्पेक्टर सुमित कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीण की मदद से एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को इलाज के लिए जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। एसआई सुमित कुमार ने बताया कि गाड़ी पर सात बोलबम यात्री सवार थे, जिसमें तीन को गंभीर चोट आयी है जबकि चार अन्य मामूली रूप से जख्मी हैं। तीनों गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद देवघर रेफर कर दिया गया है। सभी बोलबम यात्री बिहार के बेगूसराय जिला के रहनेवाले बताये जाते हैं, जो बासुकीनाथ में पूजा करने के बाद तारापीठ जा रहे थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve