दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: सावन शुक्लपक्ष त्रयोदशी तिथि को आगंतुक हजारों कांवरिया शिवभक्तों ने फौजदारी दरबार में लगाई हाजिरी, किया स्पर्श पूजा

बासुकीनाथ: राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2023 बासुकीनाथ के सावन शुक्लपक्ष त्रयोदशी तिथि मंगलवार को आगंतुक हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकीनाथ के फौजदारी दरबार में हाजिरी लगाई और उत्तरवाहिनी गंगाघाट सुल्तानगंज से लाए पवित्र गंगाजल बाबा को अर्पित कर स्पर्श पूजा किया। मंगलवार को तीन बजे सुबह मंदिर का पट खुला। गर्भगृह की साफ सफाई के बाद सरकारी पूजा संपन्न होने के बाद कतार में लगे कांवरिया शिवभक्तों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गर्भगृह में प्रवेश कर बाबा बासुकीनाथ का स्पर्श पूजा कर अपने अपने परिजनों की सुख समृद्धि की कामना किया। तीन बजे सुबह से रात्रि दस बजे तक आगंतुक शिवभक्तो ने बाबा बासुकीनाथ, मैया पार्वती सहित मंदिर परिसर स्थित बाईस देवी देवताओं का पूजा,आरती किया। मंगलवार को अंतिम सोमवारी से भी कम संख्या में कांवरियों का आगमन हुआ। सभी आगंतुक कांवरिया शिवभक्तों ने राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2023 बासुकीनाथ में किए गए बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था का जमकर तारीफ किया।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve