देवघर: हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज में राखी एवं शुभकामना कार्ड बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज में सांस्कृतिक विभाग के द्वारा राखी एवं शुभकामना कार्ड बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की थीम “भारतीय संस्कृति में अनाज का महत्व”पर आधारित था। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कालेज की प्राचार्या डा.आशा मिश्रा के सम्बोधन से किया गया। उन्होंने छात्रों का सर्वांगीण विकास के लिए रचनात्मक कार्यों पर विशेष रूप से बल दिया।
उपप्राचार्या डॉ रितु रानी ने अनाज का महत्व बताते हुए कहा कि हमारे जीवन में पूजा-पाठ, विधि- विधान आदि में अनाज का विशेष महत्व है।
प्रतियोगिता का संचालन सांस्कृतिक विभागाध्यक्ष सहायक प्राध्यापिका दिव्या कुमारी ने किया। निर्णायक मंडली में प्राचार्या एवं उपप्राचार्या ने अपने निर्णय में “राखी बनाओ प्रतियोगिता “में पूजा कुमारी, पिंकी कुमारी एवं शालिनी कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान तथा “कार्ड बनाओ प्रतियोगिता “में सुशांत कुमार, गोविंद पूजहर एवं सिद्धार्थ सोनू क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय घोषित किया।
कार्यक्रम में प्राध्यापकगण दुर्गा भौमिक, सुषमा सिन्हा, गुंजा कुमारी, डा. ओम कुमार, मणिकांत रंजन, सुनील नरौने, कार्यालय अधीक्षक पंकज कुमार सिन्हा, प्रमोद पांडे, नवनीत निराला, कार्तिक झा, रवि झा, दिव्यद्यूति रायचौधरी आदि मौजूद थे।