देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: राखी बनाओ प्रतियोगिता में ब्लू बेल्स स्कूल के छात्र-छात्राओं ने दिखाया हुनर


कास्टर टाउन स्थित ब्लू बेल्स स्कूल में राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सभी छात्र छात्राओं ने अपने हाथों से तरह-तरह के आकर्षक राखियां बनाई। इस अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा बनाई गई राखियों को एक दूसरे के कलाई पर बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया और स्कूल परिसर में स्थित पेड़ पौधों को राखी बांधकर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या पूनम झा ने बताया कि रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार भाई और बहन का पवित्र रिश्ता का त्यौहार है। बच्चों में रक्षाबंधन का महत्व के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा रक्षाबंधन का त्यौहार भाई और बहन के बीच आपसी प्यार का परिचय देता है।

विद्यालय के निदेशक प्रेम कुमार ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिता से बच्चों में आर्ट क्राफ्ट की समझ बढ़ती है। ऐसे प्रतियोगिता से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है, जो उनकी सफलता में साधक बनता है। विद्यालय के शिक्षक विकास कुमार ने हमारे जीवन में रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि यह पर्व सिर्फ भाई और बहन के अमर प्रेम का प्रतीक पर्व ही नहीं, बल्कि यह पर्व हमें प्रकृति से भी जोड़ता है।

प्रतियोगिता के बाद जूनियर वर्ग से प्रथम स्थान में रोशनी कुमारी, द्वितीय स्थान में नंदनी कुमारी, तृतीय स्थान में नायसा दीक्षित तो वहीं सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान में लक्ष्मी कुमारी, द्वितीय स्थान में प्रीति कुमारी एवं तृतीय स्थान में पार्थ कांत प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय की शिक्षिका पूनम प्रिया तथा स्मृति कुमारी के देखरेख में संपन्न हुआ ।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक रामा रमन, रविकांत पांडे, सीताराम झा, बबलू कुमार, कुमार निरंजन निराला, धीरज कुमार झा, विकास कुमार, शिक्षिका पूनम प्रिया, स्मृति कुमारी, सोम दत्ता गुहा, रश्मि सिन्हा, शिल्पी कुमारी की अहम भूमिका रही।