दुमका: शिक्षकों को दिया गया नेत्र जांच का प्रशिक्षण
दुमका: जामा प्रखंड मुख्यालय के विकास भवन में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों के शिक्षकों को दो बैच में नेत्र जांच का प्रशिक्षण दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामा के नेत्र सहायक रंजू कुमारी ने शिक्षकों को विद्यालय में बच्चों के नेत्र जांच करने की बारीकियों को बताया। साथ ही सभी शिक्षकों को जांच हेतु कीट भी उपलब्ध कराये गये। साथ ही मरणोपरांत नेत्र दान करने के इक्छुक शिक्षकों से फॉर्मेट भी भरवाया गया। मौके पर सीएचसी जामा के अजय कुमार यादव ने बताया कि आगामी 14 सितंबर को बीआरसी जामा में दिव्यांग बच्चों के लिये कैम्प का आयोजन किया जायेगा। एवं पूर्व में चिन्हित दिव्यांग 35 बच्चों को दिव्यांगता उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा। जिसकी सूचना शिक्षकों के माध्यम से बच्चों तक पहुंचायी जायेगी। साथ ही 14 सितंबर को निर्धारित कैम्प में चिन्हित दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति को अनिवार्य बताया गया।
मौके पर शिक्षक राकेश कुमार सिंह, मनोज कुमार साह, महेंद्र साह, महेंद्र मंडल, राजेन्द्रनाथ मांझी, धनेश्वर प्रसाद, अनिल हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve