देवघर: इग्नू अध्ययन केंद्र मे मनाया गया संस्कृत सप्ताह
देवघर: आज दिनांक 31.08.23 को इग्नू अध्यन केंद्र डॉ जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय जसीडीह की ओर से संस्कृत सप्ताह मनाया गया।
इस अवसर पर देवघर क्षेत्र के संस्कृत विद्वान डॉ विजय शंकर, ब्रहमचारी ज्ञान प्रकाश, डॉ परशुराम तिवारी, डॉ श्वेता नरौने एवं डॉ शंकर मोहन झा ने संस्कृत के प्रति अपनी भावना प्रकट की। संस्कृत सप्ताह समारोह का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ सरोज कुमार मिश्र ने संस्कृत सप्ताह के समापन पर संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के लिए सभी विद्वान जनों का आभार किया।
डॉ परशुराम तिवारी ने संस्कृत श्लोक के माध्यम से विज्ञान और संस्कृत भाषा में सामंजस्यता स्थापित कर व्यापक व्याख्या कर संस्कृत भाषा के प्रति अपनी गहरी आस्था व्यक्त की। साथ ही डॉ विजय शंकर द्वारा संस्कृत भाषा को संस्कृति, संस्कार और समाज का मुख्य भाषा बनाने पर जोर दिया।
डॉ श्वेता नरौने ने संस्कृत को मां एवं हिंदी को बेटी के रूप में स्वीकार करने के लिए देशवासियों से अपील की।
डॉ शंकर मोहन झा द्वारा संस्कृत को आम भाषा बनाने के लिए हिंदी भाषा को सरल स्वरूप में स्वीकार करने पर बल दिया। अंत में समन्वयक डॉ रामकृष्ण चौधरी द्वारा सभी विद्वान जनों का आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद व्यापित किया।
संस्कृत सप्ताह के सफल आयोजन में शुभा देवी मेमोरियल ट्रस्ट के निदेशक हिमांशु देव का योगदान सराहनीय था। मंच का संचालन प्रो अनन्त कुमार सिन्हा द्वारा किया गया।