दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: बीडीओ ने किया मतदाता सूची का पन्ना सत्यापन

जामा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव ने शुक्रवार को जामा प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 200 प्राथमिक बेलकुपी का निरीक्षण किया। लोकसभा चुनाव के दौराण कम प्रतिशत मतदान होने के कारण मतदाता को जागरुक करते हुए कहा कि अपना किसी भी चुनाव में अपना मत का उपयोग जरुर करे। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मतदाता सूची के पन्ना का सत्यापन करते हुए घर घर में स्टीकर का भी जांच किया। उन्होंने बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षक को निर्देश दिया कि एक भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में नही छुटना चाहिये। इसके लिए घर घर जाकर सर्वे करते हुए छुटे हुए मतदता जिसका उम्र 18 वर्ष हो गया उसके लिए प्रपत्र 6 भरते हुए बीएलओ एप से ओन लाइन करे। अन्यत्र प्रवास या मृत्यु होने पर हटाने के लिए प्रपत्र 7 भरने व सुधार के लिए प्रपत्र आठ भरने का निर्देश दिया।
मौके पर हरगोरी राउत, सुमित कुमार ठाकुर, बीएलओ सुनिता हांसदा आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve