देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत प्रधानाध्यापकों का 2 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

आयुष्मान भारत पहल के तहत विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम, जिसे ज़िले में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश, जे सीईआरटी रांची तथा डायट जसीडीह के मार्गदर्शन एवं सेंटर फ़ॉर कैटालाइजिंग चेंज C3 के तकनीकी सहयोग से सभी कोटि के विद्यालयों जहां वर्ग 6 एवम उससे ऊपर की पढ़ाई होती है में संचालित किया जा रहा है।

आज दिनांक 02.09.2023 को डायट जसीडीह में प्रधानाध्यापकों के 2 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ भारतीय संस्कृति के अनुरूप विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सह डायट प्राचार्य अजय कुमार द्वारा किया गया, जिसमें जिसमें कुल 85 प्रधानाध्यापकों ने हिस्सा लिया। मौके पर संकाय सदस्य किरण कुमारी ने पौधा देकर डायट प्राचार्य को सम्मानित किया।


अपने संबोधन में डायट प्राचार्य ने प्रधानाध्यापकों से कहा कि प्रभारी तथा शिक्षक एक साथ समन्वय स्थापित कर टीम भावना से विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करें। साथ ही उन्होंने अपने पूर्व में किए गए विद्यालय निरीक्षण के अनुभवों को भी साझा किया तथा जिले में बेहतर शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए प्रधानाध्यापकों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने प्रधानाध्यापकों से कहा कि बेहतर और त्वरित परिणाम के लिए हर विद्यालय अपना विजन एवम मिशन का निर्धारण कर उसपे कार्य करे। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि डायट के राज्य स्तर पर विभागीय रिव्यू में सचिव द्वारा इस प्रोग्राम को गंभीरता से लिया गया।

आगे डायट प्राचार्य ने कहा कि जो प्रधानाध्यापक प्रशिक्षण में भाग नहीं लेते हैं तो उनके विरुद्ध करवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट रेल के लागू होने से हमारे विद्यालय के बच्चों में परीक्षा के प्रति डर खत्म होगा तथा हम कमजोर बच्चों को चिन्हित कर सुधारात्मक प्रयास कर पाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन 16 माड्यूल के बारे में प्रशिक्षण दिया जाना है वह बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ बेहतर समाज के निर्माण में भी मदद करेगा।
मौके पर सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के जिला प्रतिनिधी कृष्णा कुमार, डायट सदस्य किरण कुमारी, संतोष कुमार, रामकृपन मुर्मू, दीप नारायण तथा प्रशिक्षक के रुप में ज़िला साधन सेवी विजय शंकर सिंह, अशुतोष कुमार, राजेश कुमार, धनंजय ठाकुर, शैलेंद्र वर्मा, नीलकंठ यादव, एरिक मुर्मू , दिवाकर, स्वरुप पति, अश्वनी आदि मौजुद थे।

मंच का संचालन ज़िला साधन सेवी विजय शंकर ठाकुर ने किया।