दुमका: बासुकीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओ द्वारा चढ़ाए गए धोती, साड़ी, गमछा एवं अन्य श्रृंगार सामग्रियों का बीडीओ फुलेश्वर ने किया वितरण
बासुकीनाथ: विश्वप्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ मंदिर में आगंतुक श्रद्धालुओं के द्वारा श्रृंगार पूजा में चढ़ाये गए वस्त्र धोती साड़ी एवं सौंदर्य प्रसाधन सामग्री का वितरण जरमुंडी प्रखंड के पहाड़िया बहुल गांव में जरूरतमंदों के बीच किया गया। जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत पहाड़िया बहुल महरा व अन्य गांवों में जरमुंडी प्रखंड के बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच बाबा बासुकीनाथ एवं माता पार्वती मंदिर, माता काली मंदिर में श्रद्धालुओं के द्वारा श्रृंगार पूजन के दौरान चढ़ाए गए धोती, गमछा, साड़ी के अलावा आलता, आइना, कंघी, टिकली, बिंदी, नेल पोलिश, काजल, फीता, मेहंदी सहित अन्य सौंदर्य प्रसाधन सामग्री जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच वितरण किया। गांव की छोटी- छोटी बच्चियों ने आलता, आईना, कंघी, टिकली, बिंदी, नेल पोलिश, काजल, फीता, मेहंदी सहित अन्य सौंदर्य प्रसाधन सामग्री पाकर पर बेहद खुशी जताई।
बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने क्षेत्र के पहाड़िया बहुल विभिन्न गांव में पहुंचकर जरूरतमंदों को चिन्हित कर उनके बीच वस्त्र व सौंदर्य प्रसाधन सामग्री का वितरण किया। इस दौरान ग्रामीणों से उन्होंने वृद्धा पेंशन, दिव्यांगता पेंशन सहित अन्य पेंशन योजनाओं से जुड़े लाभुकों की जानकारी ली एवं गांव के योग्य जरूरतमंदों को इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने गांव में विकास कार्यों के अलावे गांव की अन्य समस्याओं को बीड़ीओ श्री मुर्मू के समक्ष रखा। जिस पर बीडीओ ने उनकी समस्याओ के समाधान का आश्वासन दिया।
इस मौके पर प्रखंड समन्वयक गौतम वर्मा, प्रखंड नाजिर मयंक भारद्वाज, स्थानीय मुखिया, रोजगार सेवक एवं अन्य मौके पर मौजूद थे।
रिपोर्ट- शोभाराम पंडा Shobharam Panda