दुमका (शहर परिक्रमा)

गोड्डा सांसद ने किया बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन में कंप्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली का उद्घाटन, आमजनो में खुशी का माहौल

बासुकीनाथ: गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने शुक्रवार को बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन में कम्प्यूटराइज्ड पीआरएस (कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण प्रणाली) काउंटर का उदघाटन किया। इसके साथ ही बासुकीनाथ एवं आसपास के हजारों यात्रियों की मांग पूरी हुई। बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन में लंबे समय से आरक्षण काऊंटर खोलने की मांग की लोगों के द्वारा की जा रही थी, जिसे शुक्रवार को गोड्डा के लोकप्रिय सांसद डाक्टर निशिकांत दुबे ने साकार कर दिखाया।
कंप्यूटर कृत आरक्षण प्रणाली के उद्घाटन समारोह में सांसद डॉ दुबे ने कहा कि जसीडीह-दुमका रेल लाइन तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार की देन है। उन्होंने बताया कि जब वह सांसद बने तो जल्दी-जल्दी में जसीडीह-दुमका रेल लाइन का उदघाटन किया गया। तब वह एक ऐतिहासिक क्षण था। फुलों से सजी -धजी ट्रेन में केवल भाजपा के झंडे लगे थे। लाखों लोग खड़े थे। सांसद ने बताया कि बासुकीनाथ एक महत्वपूर्ण जगह है जहां सालों भर श्रद्धालु बाबा बासुकीनाथ की पूजा करने आते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि यहां के स्थानीय लोगों को रेल की सुविधा मिली, लेकिन इतने दिनों बाद भी यहां रिजर्वेशन काउंटर नहीं खुला था। यहां के लोगों की यह एक बड़ी डिमांड थी, जिनको भी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पटना, रांची जाना पड़ता था। उन्हें रेलवे रिजर्वेशन के लिए या तो जसीडीह या दुमका जाकर अथवा अन्य जगह से रिजर्वेशन कराना पड़ता था।
सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि उनकी इस संदर्भ में रेल मंत्री से बातचीत हुई और अंतोगत्वा प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री के प्रयास से बासुकीनाथ जैसे छोटे स्थल पर भी रेलवे रिजर्वेशन का काउंटर खोलने की स्वीकृति मिली। बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन परिसर में पीआरएस काउंटर का शुभारंभ हो गया है। अब यहां आने वाले लोगों, श्रद्धालुओं के लिए तथा यहां के स्थानीय ग्रामीण, छात्र व व्यवसायी वर्ग के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, कि उन्हें अब रेलवे में सीट आरक्षित कराने के लिए अब अन्यत्र कहीं जाने की जरूरत नहीं है। बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन में ही यात्री आरक्षण प्रणाली का काउंटर खुल गया है।
इस मौके पर उन्होंने सबसे पहले जसीडीह से दिल्ली के लिये आरक्षित टिकट भी कटवाया।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि सह किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश मंडल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद, विश्वम्भर राव, जयकिशोर साह, संदीप पांडेय, श्याम दास, रंजीत पांडेय, पप्पू कुमार सिंह, जय किशोर साह सहित भाजपा के दर्जनों नेताओं कार्यकर्ता के अलावे रेलवे के सीनियर डीसीएम शांतनु, सीटीआई जसीडीह गौतम, मलय दत्ता, संतोष, सीटीआई आसनसोल संतोष, जीएसएस संजय, जीएस अनमोल भगत, एसएस अमरेश कुमार आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट- शोभाराम पंडा Shobharam Panda