देवघर (शहर परिक्रमा)

कोडरमा: डीएवी में भव्य कला एकीकृत शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन


डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया, कोडरमा में आज पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के अंतर्गत कला एकीकृत शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें चारों सदनों के बच्चों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया ।


इस प्रदर्शनी में हिन्दी, इंगलिश, संस्कृत, विज्ञान, कम्प्यूटर, नैतिक शिक्षा, सामाजिक विज्ञान, गणित, चित्रकला आदि विषयों की प्रदर्शनी का आयोजन हुआ । जिसमें सभी सदनों के बच्चों ने विभिन्न विषयानुसार परियोजना तथा प्रतिरूपों का प्रदर्शन किया ।

मौके पर बताया गया कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में सौंदर्यबोध, चेतना एवं नवाचार की गतिविधियों का आंकलन होता है। बच्चों में विषयगत जानकारी के साथ – साथ पाठेत्तर क्रियाकलापों में रूचि लेकर अपनी-अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने की क्षमता विकसित होती है । बच्चो ने बड़े जोश व उत्साह के साथ अपने-अपने विषयों के मॉडल्स को प्रदर्शित कर अपनी अपनी सहभागिता दिखाई । हिन्दी में सर्वनाम के भेद, अलंकार एवं विभिन्न कहानियों के पात्रों का प्रदर्शन, इंगलिश में पार्ट्सऑफ स्पीच एवं अपोजिट वर्डस आदि विज्ञान में चंद्रयान -3 , पेण्डूलम आदि, सामाजिक विज्ञान में इग्लू , वॉलकेनो, अपार्टमेंट आदि बनाया।
इस प्रदर्शनी में प्रथम स्थान रामा – कृष्णा सदन के बच्चों को मिला जिसमें बच्चों ने लाल किला, रोबोट, जल संचय यंत्र आदि विभिन्न प्रकार के मॉडल्स बनाए।


द्वितीय स्थान विवेकानंद सदन एवं तृतीय स्थान दयानंद और राजा राममोहन राय सदन को संयुक्त रूप से मिला । इस प्रदर्शनी में निर्णायक की भूमिका विद्यालय की सुपरवाइजरी हेड मौसुमी मल्लिक एवं अमिता सिन्हा ने निभाई ।


इंटीग्रेटेड आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी को देखकर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कला प्रदर्शनी एकीकरण शिक्षण का एक दृष्टिकोण है जिसमें छात्र कला के माध्यम से समझ का निर्माण और प्रदर्शन करते हैं । छात्र एक रचनात्मक प्रक्रिया में संलग्न होते हैं जो एक कला रूप और दूसरे विषय क्षेत्र को जोड़ता है और दोनों में विकसित होते उद्देश्यों को पूरा करता है।


इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक दिनेश कुमार दुबे, सुजीत कुमार राणा, सुभाश्री रथ, बलराम मिश्रा, ज्योति राय, राकेश एवं सीसी ए इंचार्जश्वेता सिंह नेअपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।