दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: भादो मेला के तीसरे दिन रविवार को फौजदारी दरबार में जलार्पण को लेकर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

बासुकीनाथ: भादो मेला के तीसरे दिन रविवार को विश्व प्रसिद्ध बासुकीनाथ मंदिर में जलार्पण को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। आगंतुक हजारों श्रद्धालुओं ने बासुकीनाथ के शिवगंगा सरोवर में आस्था की डुबकी लगाया और अपने लाए गए गंगाजल को लेकर कांवरिया रुट लाईन में कतार में लग गये। सुबह तीन बजे से मंदिर का पट मंदिर प्रशासन द्वारा खोला गया । गर्भगृह की साफ सफाई के बाद देर से मंदिर खुलने के इंतजार में कतार में खड़े सैकड़ों कांवड़ियों ने गर्भगृह में प्रवेश कर स्पर्श पूजा किया। जलार्पण का यह कार्यक्रम संध्या छह बजे तक चला। उसके बाद विश्राम पूजा संपन्न होने के बाद बाबा मंदिर का पट बंद हो गया। सात बजे संध्या को पुनः जलार्पण प्रारंभ हुआ जो रात्रि नौ बजे बंद हो गया। रात्रि दस बजे के बाद श्रृंगार पूजा प्रारंभ हुआ। उसके बाद मंदिर को आने वाले अगले दिन के सुबह तक के लिए बंद कर दिया गया। भादो मेला में सावन के जैसा ही प्रशासनिक व्यवस्था बासुकीनाथ में जारी है। आगंतुक श्रद्धालुओं को सावन माह में दिए गए कुछ सुविधाओं का भादो मेला में अभाव देखा गया। भादो मेला में भी प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओ का आगमन बासुकीनाथ में हो रहा है। जिससे बाजार में रंगत और दुकानदारों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई पड़ रहा है।

रिपोर्ट- शोभाराम पंडा Shobharam Panda