दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: उप विकास आयुक्त ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण

दुमका: जिले के उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने सोमवार को शहर के फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि मरीज पंजीकरण काउण्टर पर भीड़ अधिक लगी हुई थी, जिसके आलोक में पंजीकरण काउन्टर की संख्या बढ़ाने एवं भीड़ को कतारबद्ध करने के लिए सेपरेटर का प्रयोग करने का निदेश दिया गया। मरीजों द्वारा फार्मेसी काउन्टर से दवा नहीं मिलने की शिकायत की गई जिसके आलोक में जाँच करने पर पाया गया कि कतिपय दवा उपलब्ध होने पर भी मरीज को उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिसके आलोक में मनोज झा, फार्मासिस्ट को कारण पृच्छा करने का निदेश दिया गया तथा अधीक्षक, फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका को निदेश दिया गया कि सभी चिकित्सक एवं फार्मासिस्ट के साथ बैठक कर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता का आकलन करें एवं आवश्यकतानुसार जरूरी दवाओं का प्रोक्योरमेंट कर अस्पताल में उपलब्धता सुनिश्चित करायें। लेबर वार्ड में बेड की संख्या बढ़ाने, सभी वार्डों में माइक सिस्टम लगाने, वार्ड के बाहर रोगी के अटेंडेंट लिए कुर्सी लगाने, ओपीडी में अतिरिक्त कुर्सी लगाने, वार्डों की सम्यक साफ-सफाई कराने वार्ड में मरीज के बेड के पास डस्टबीन लगाने एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने का निदेश दिया गया।
निरीक्षण के वक्त प्रांजल ढान्डा, प्रशिक्षु आईएएस, अधीक्षक, फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं अन्य चिकित्सक तथा कर्मी उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan