देवघर: इनरव्हील क्लब द्वारा किया गया शिक्षकों को सम्मानित
देवघर: आज दिनांक 05.09.23 को शिक्षक दिवस के अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ़ देवघर और इनर व्हील क्लब ऑफ़ बाबाधाम द्वारा संयुक्त रूप से शिक्षकों को मोमेंटो और कलम देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सत्संग कॉलेज की प्रोफेसर नीलिमा सिंह सिन्हा, फाउंडेशन विद फन की प्राचार्य अर्पणा सिन्हा, डिवाइन पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर ममता किरण, संदीपनी स्कूल की प्राचार्य कंचन मूर्ति, किडविज स्कूल की डायरेक्टर ज्ञानी मिश्रा, कार्निक कला केंद्र के डायरेक्टर पवन राय, वैद्यनाथ पेन्टिंग के जनक नरेंद्र पंजीयरा एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार को सम्मानित किया गया ।
मौके पर सभी शिक्षकों ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा की गुरु यानी अज्ञान के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाने वाले।
बच्चे मे नम्रता, नैतिकता, ईमानदारी, सहिष्णुता और अनुशासन के संवर्धन की ज़िम्मेवारी शिक्षकों की ही होती है क्योंकि उनके जैसा कोई और बच्चों को प्रभावित नहीं कर सकता।
जहां पूरे विश्व में प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है, वहीं भारत में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को हमारे द्वितीय उपराष्ट्रपति और प्रथम राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है, क्योंकि राधाकृष्णन एक कुशल राजनेता और दार्शनिक होने से पहले एक आदर्श शिक्षक थे जिन्होंने अपने जीवन के 40 वर्ष शिक्षण कार्य में व्यतीत किए थे।
उन्होंने आगे कहा की जीवन में माता-पिता का स्थान कोई नहीं ले सकता अगर कोई ले सकता है तो वे सिर्फ गुरु ही है, और इन तीनों के ऋण से कभी भी उऋण नहीं हुआ जा सकता। जहां माता-पिता हमें इस दुनिया में लाते हैं वही समाज में रहने के योग्य हमें शिक्षक ही बनाते हैं।
यही कारण है कि गुरु को माता-पिता और ईश्वर से भी ऊपर स्थान दिया गया है जिसकी महता इस दोहे से मुखरित होती है “गुरु गोविंद डोउ खड़े, काके लागू पाय, बलिहारी गुरु आपने, जिन गोविंद दियो बताए।
इस मौके पर इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष सारिका साह, सचिव अर्चना भगत, रुपा छावछारिया, सीमा मुद्रा नमिता भगत, अनीता गुप्ता, श्वेता केसरी ,करुणा जी, विभा सिंह के साथ-साथ इनर व्हील बाबा धाम की अध्यक्ष नूपुर बाजला, सचिव निधि राज,अमृता छावछरिया व शालू जैन उपस्थित थी।