देवघर (शहर परिक्रमा)

कोडरमा: डीएवी पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव

जन्माष्टमी के शुभावसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल, कोडरमा में बच्चों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी के संस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया ।इस अवसर पर नन्हे -मुन्ने बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर हर्षोल्लास भरे पर्व में भाग लिया । दो भिन्न -भिन्न गानों पर सानवी एवं सुहासिनी ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया । सिमरन कौर , इंदजीत , रशिका श्रीवास्तव , गौरव ‘ संगीनी मोदी , दर्शित तिवारी, सानवी मंज्योत ,मयंक रॉय ,समृद्धि , क्षितिज , अर्धक व अनाह ने एक समूह नृत्य प्रस्तुत किया । कक्षा छठी एवं सातवीं के बच्चों में आकृति , अमीषा , अदिति राज , समृद्धि भारती , वैष्णवी वर्मा , स्वणादित्य ने एक समूह नृत्य प्रस्तुत किया ।


फिर छोटे-छोटे बच्चों ने मटकी फोड़ी जिसमें सिद्ध स्वरूप , रौनव , अनिक देव , सुरव पांडे , अमित कुमार , अनमोल , अक्षय कश्यप , एवं शौर्य ने भाग लिया । तत्पश्चात छोटे बच्चों ने कृष्ण लीला के चरित्रों को चित्रित किया जिसमें नीलाक्षी पूतना , इंद्रजीत बलराम , दर्शित तिवारी कृष्ण, राधा- सानवी , वासुदेव – निकट रंजन, कालिया दहन कृष्ण – हर्षित, गोवर्धन पर्वत कृष्ण – अधर्व, सुदामा-शिवम् , नंद बाबा वेहान्त राज , यशोदा सुहासिनी , गोपी उज्ज्वल भारती की वेशभूषा में थे।


कार्यक्रम के दौरान नन्हें-मुन्ने बच्चों के साथ उनकी माताओं ने भी सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया
आभाष कुमार अपनी मां श्रीमती प्रीति के साथ ,तेजस मांझी और उनकी मां यसोमती मैया गाने पर परफॉर्म किया ,रेयांश ,शिवम अपनी मां रागिनी के साथ… आरोही अपनी माँ रेणु ,सुहासी अपनी माँ गायत्री के साथ , माही एवं पीहू मे भी अपनी -अपनी माँ के साथ सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया।


भाषण समृद्धि सिंह के द्वारा एवं मंच संचालन उजेशा मंडल एवं विजेता ने किया ।
कार्यक्रम के बाद विद्यालय के प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों की प्रस्तुति बहुत ही मनमोहक थी। माँ और बच्चे के नृत्य में जो वात्सल्य झलक रहा था वह बहुत ही हृदय ग्राही थी। ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से बच्चे अपनी परम्परा व धर्म से जुड़कर अच्छे संस्कार पाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हिंदू त्योहार जन्माष्टमी, जिसे कृष्ण जन्माष्टमी, गोकुलाष्टमी, कृष्णाष्टमी या श्रीजयंती के नाम से भी जाना जाता है, विष्णु के आठवें अवतार योगीराज श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के पवित्र पर्व पर यह त्योहार मनाया जाता है। योगीराज श्री कृष्ण का सम्पूर्ण जीवन ही हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिका शिल्पी गुप्ता , लक्की पाठक , लक्ष्मी कुमारी , संध्या कुमारी, कृति कुमारी , चाँदनी दुबे एवं सी सी ए इंचार्ज श्वेता सिंह का योगदान महत्त्वपूर्ण था।