दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: सीडीपीओ कार्यालय में पोषण माह को लेकर बैठक का किया गया आयोजन

जामा: प्रखंड मुख्यालय के बाल विकास परियोजना सभागार में बुधवार को सीडीपीओ पूनम कुमारी टोप्पो की अध्यक्षता में पोषण माह को लेकर बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में सीडीपीओ पूनम ने बताया कि पोषण माह के तहत सभी सेविकाओं को समय पर केंद्र खोलना और बंद करना है। बच्चों का वजन, ऊंचाई की माप लेकर वजन पंजी में दर्ज करना है। साथ ही पोषण ट्रैकर में भी अपलोड करना है। जो बच्चे ऊंचाई और वजन के हिंसाब से कुपोषित चिन्हित होते हैं उन्हें ससमय कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती कराया जाय। सभी सेविकाओं को छूटे हुए बालिकाओं को सावित्रीबाई फुले योजना से जोड़ने का निर्देश दिया गया। जिन बालिकाओं का जॉइंट एकाउंट खाता होने के कारण आवेदन नहीं हो पा रहा है। वैसे आवेदन को बैंक से सहयोग लेकर ठीक कराया जाय। साथ ही सभी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर में समुदाय आधारित कार्यक्रम, गृह भ्रमण, टीकाकरण, पूरक पोषाहार वितरण, आंगनबाड़ी भवन की भौतिक स्थिति को प्रविष्टि करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर सभी सेविकाओं को अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने के लिये शपथ दिलाया गया।
मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुधा कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका सहित सभी सेविका उपस्थित थी।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve