दुमका (शहर परिक्रमा)

सात दिन के अंदर आंगनबाड़ी केंद्र को अतिक्रमण मुक्त करें: अंचल अधिकारी

दुमका: जामा अंचल क्षेत्र में जमीन मालिकों द्वारा कई वर्षों से आंगनबाड़ी भवन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा गया था। सीडीपीओ पूनम कुमारी टोप्पो द्वारा इसकी सूचना अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल को दी गयी थी। जिसपर कार्यवाही करते हुए सीओ ने सिमरा पंचायत के मचाडीह आंगनबाड़ी केंद्र और मोहलबना पंचायत के गुनछुआ आंगनबाड़ी केंद्र भवन का बुधवार को जांच किया। उन्होंने दोनों भवनों के अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह के अंदर भवन को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि मचाडीह आंगनबाड़ी केंद्र भवन का अतिक्रमण मुन्नी हेम्ब्रम द्वारा जबकि गुनछुआ केंद्र भवन का अतिक्रमण सेतु मुर्मू द्वारा किया गया है। दोनों भवनों को एक सप्ताह में खाली करने का निर्देश दिया गया है। अन्यथा की स्थिति में समुचित कार्यवाही की जायेगी। मौके पर सीआई जितेंद्र कुमार साह सहित संबंधित केंद्र की सेविका और सहायिका उपस्थित थी।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve