देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला में हिंदी दिवस मनाया गया


गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर विजय कुमार ने सभी शिक्षकों को हिंदी दिवस की बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि हिंदी के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए तथा हिंदी के अनुप्रयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन 1949 को हिंदी को राजभाषा का संवैधानिक दर्जा प्राप्त हुआ था।हमें भारतीय होने के नाते हिंदी का सम्मान करना चाहिए क्योंकि यह हमारी मातृभाषा है।

विद्यालय के हिंदी शिक्षक सुचित कुमार घोष ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया के करीबन 170 विश्वविद्यालयों में एवं 20 देशो में हिंदी बोली, पढी एवं समझी जाती है।अंग्रेजी के बाद हिंदी ही दुनिया की तीसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है। आज का दिन हिंदी की आन बान और शान को बरकरार रखने का प्रण लेने का दिन है।इस अवसर पर विद्यालय में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निबंध लेखन और सुलेख प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक प्रमोद कुमार, सुचित कुमार घोष, अभिषेक सूर्य एवं सी के पंडित की भूमिका सराहनीय रही।