कोडरमा: डीएवी पब्लिक स्कूल में ‘वंडर फ्रॉम वेस्ट’ का आयोजन
आज दिनांक 16.09.23 को डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया, कोडरमा में कक्षा एलकेजी से दूसरी कक्षा के बच्चों के बीच वंडर फ्रॉम वेस्ट प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने घर की अनुपयोगी वस्तुओं को लाकर विद्यालय में विभिन्न प्रकार की उपयोगी वस्तुओं को बनाकर अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए शिल्प कौशल का परिचय दिया। बच्चों ने उन वस्तुओं से उपयोगी और नवीन शिल्प बनाया जिन्हें हम या तो झाड़ियों में फेंक देते हैं अथवा कबाड़ियों को दे देते हैं ।
बच्चों ने अनुपयोगी वस्तुओं के द्वारा वॉल हैंगिंग , पेन स्टैंड , शिवलिंग , टोकरी, गुल्लक, गुड़िया, मटकी, स्पून स्टैंड, शो पीस तथा अन्य आकर्षक वस्तुओं को बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इससे बच्चों में बेकार वस्तुओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण दृष्टिगोचर होता है, बच्चों में उन वस्तुओं के प्रति भी अच्छाई व उपयोगिता दिखती है। यह साफ – सफाई एवं स्वच्छता का भी परिचायक है।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुहासिनी कुमारी (यूकेजी), आराध्या अग्रवाल (यूकेजी) अनाया तहरिम ( IB ), अभिप्सा राउत (IB), सान्वी सिंह (2A ) तो दूसरे स्थान आभाष कुमार (एलकेजी), आदित्य राज (एलकेजी), अवनी सिन्हा (IA ), क्षितिज पांडे (2A ), अनिक देव(IB), दर्शित तिवारी (IA) रहे वहीं तीसरे स्थान पर निहाल मेहता (यूकेजी), पुनित कुमार महतो (यूकेजी), प्रियांशु राज (यूकेजी), उज्ज्वल भारती (2B ) एवं रशिका श्रीवास्तव ( IA) रहे।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के क्रिया-कलापों के माध्यम से बच्चों में रचनात्मक व कलात्मक कौशल का विकास होता है। बच्चों में बचपन से ही कुछ नया करने की भावना का विकास होता है एवं अपने घर की बेकार एवं अनुपयोगी वस्तुओं को फेंकने के बजाय उससे कुछ उपयोगी उत्पाद बनाकर कुछ नया सीखने की कला विकसित होती है । बच्चों में अनुपयोगी वस्तुओं के प्रति सकारात्मकता प्रदर्शित होती है।
बच्चों में कला कौशल के विकास का मार्गदर्शन विद्यालय की शिक्षिका लक्की पाठक, रिया शर्मा, संध्या कुमारी, कृति कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, शिल्पी गुप्ता ने किया। इस प्रतियोगिता का सफल संचालन सीसीए इंचार्ज श्वेता सिंह व महजबीं प्रवीण के दिशा-निर्देश में हुआ।