100 प्रतिशत उपस्थिति वाले 100 छात्र-छात्राओं ने देखी ‘जवान’ मूवी
आज दिनांक 16.09.23 को प्रातः 8 बजे इनर व्हील क्लब ऑफ़ देवघर द्वारा इनर व्हील के शताब्दी (100)वर्ष के उपलक्ष पर 100 स्कूली छात्र छात्राओं (50 बच्चे आर मित्रा तथा 50 बच्चे संत मैरी गर्ल्स स्कूल) को, जिनका अटेंडेंस स्कूल में 100% रहता है उन्हें सिनेमा दिखाया गया ताकि बाक़ी बच्चे भी प्रभावित होकर नियमित रूप से स्कूल पहुंचे। ।
मौके पर इनरव्हील की अध्यक्षा सारिका साह ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु विद्यालय में स्वच्छता, बालिका शिक्षा, हेल्थ एवं हाइजीन को बढ़ावा देते के लिए इनरव्हील क्लब, देवघर को आपने अक्सर देखा होगा।लेकिन इस बार हमने अलग ही मिशाल कायम किया है
उन्होंने आगे कहा कि बरसात के मौसम में कृषि कार्य को लेकर अक्सर सरकारी विद्यालय से बच्चे नदारत रहते हैं ऐसे में उनकी पढ़ाई बाधित न हो, उनकी उपस्थिति नियमित हो को सुनिश्चित करने के लिए बच्चों को यह प्रलोभन दिया गया कि जिन बच्चों के उपस्थित सत प्रतिशत रहेगी उनको इनाम स्वरूप मल्टीप्लेक्स में मूवी दिखाया जाएगा।
इसके लिए आर मित्रा डिस्ट्रिक्ट स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस, देवघर एवं संत मैरी गर्ल्स हाई स्कूल, देवघर में माह अगस्त मे शत प्रतिशत उपस्थित होने वाले छात्र-छात्राओं को आज दिनांक 16 सितंबर 2023 को देश भर मे चर्चित मूवी “जवान” दिखाकर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया तथा अन्य बच्चों के बीच 100% उपस्थित होने के फायदे का संदेश भी गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे अध्यक्ष सारिका साह एवं सचिव अर्चना भगत की अगुवाई में आई पी पी सरिता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीमा मुंदड़ा, कंचन मूर्ति, सदस्य नमिता भगत, श्वेता केशरी, रूपा छावछरिया, डॉ पल्लवी, विभा सिंह, प्रीति अग्रवाल, डॉ चेतना भारती, डॉ उर्मिला, रागिनी, गुंजन, नीलिमा सिन्हा, बेबी रोमा, अनीता गुप्ता, रेणु खेतान, रेखा सिंघानिया, आर मित्रा विद्यालय से शिक्षक अरविंद राज जजवाड़े एवं रूपेश कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।
फिल्म समाप्ति के उपरांत आर मित्रा विद्यालय की छात्रा दिव्या श्री ने बतलाया की इनरव्हील क्लब ने बालिका शिक्षा हेतु पूर्व में भी हमारे विद्यालय में बच्चियों को साइकिल उपलब्ध कराया है एवं स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु एक विशाल हैंडवाश यूनिट का भी उपहार दिया था।
आर मित्रा विद्यालय के बाल संसद के प्रधानमंत्री अनुज ने बतलाया की मल्टीप्लेक्स में मूवी देखना हमारे और हमारे सहपाठियों के लिए शानदार अनुभव रहा एवं हम सब ने यह ठाना है कि हम लोग नियमित विद्यालय आने का अपना प्रयास निरंतर जारी रखेंगे।
संत मेरी उच्च विद्यालय देवघर की कैप्टेन श्वेता कुमारी ने कहा इनर व्हील क्लब हमेशा हमारी मदद करती हैं। उन्होंने ही हमारे विद्यालय में हैन्डवाश यूनिट बनवाया, स्कूल के गरीब बच्चों को साईकिल, रेडियो, सैनिटरी पैड, सौंदर्यीकरण एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ पौधे इत्यादि कई तोहफ़े पूर्व मे भी दिये है और जरूरत पड़ने पर हमारी मदद के लिए वे हमेशा तत्पर रहते हैं और आज हमें फिल्म दिखाने के लिए लाये हैं।