देवघर (शहर परिक्रमा)

कौशल विकास केंद्र देवघर में महिला प्रशिक्षणार्थियों के लिए इग्नू द्वारा जागरूकता कार्यक्रम

इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. सरोज कुमार मिश्र के द्वारा इग्नू के जुलाई 2023 सत्र के लिए बढ़ते कदम कौशल विकास केंद्र देवघर में महिला प्रशिक्षणार्थियों के लिए इग्नू एवं शुभा देवी मेमोरियल ट्रस्ट देवघर के संयुक्त प्रयास से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. मिश्र ने कहा कि देवघर में पर्यटन क्षेत्र में रोजी रोजगार की काफी सुविधाएं विकसित हो रही है क्योंकि अब यहां देवघर एयरपोर्ट चालू हो गया है । महिलाएं जो होटलों में सेफ कार्य के लिए प्रशिक्षित हो रही हैं वे इग्नू से भोजन एवं स्वास्थ्य पोषण के लिए प्रमाणपत्र एवं एक वर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम में नामांकन लेकर इस क्षेत्र में बेहतर कैरियर निर्माण कर सकती हैं। वैसे भी प्रत्येक महिला को स्वास्थ्य और पोषण की जानकारी यदि हो तो वे अपने बच्चे एवं परिवार के सदस्यों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए योगदान दे सकती हैं। विदित हो कि महिलाओं के लिए यह कौशल विकास केंद्र नि:शुल्क भोजन एवं आवास की सुविधा के साथ कौशल विकास का कार्य कर रहा है जहां से प्रशिक्षण के बाद काफी बेहतर प्लेसमेंट हो रहा है।

कौशल विकास केंद्र के प्रबंधक चन्दन कुमार ने कहा कि हमारे महिला प्रशिक्षणार्थियों के लिए इग्नू द्वारा यह अवसर उपलब्ध कराना बहुत ही सराहनीय प्रयास है जिसमें अनुसूचित जाति/जनजाति के शिक्षार्थियों को बी.ए./बी.कॉम/बी.एस.सी पासकोर्स में निःशुल्क नामांकन दिया जाता है।

इस अवसर पर शुभा देवी मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक हिमांशु कुमार देव ने भी महिला प्रशिक्षणार्थियों को विशेष रूप से प्रेरित किया।