देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: शिक्षा एस.डी.ई.ओ. के नेतृत्व में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन

आज आर.एल.सर्राफ स्कूल के सभागर में डायट, जसीडीह द्वारा जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शिक्षा एस.डी.ई.ओ. अजय कुमार ने बीपीओ, बीआरपी एवं सीआपी को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि रेल परियोजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, इससे छात्रों के परिणामों में सुधार होगा। परीक्षा हर सप्ताह शनिवार को होगी। सभी अपने अपने क्षेत्र के विद्यालयों में रेल परियोजना कार्यक्रम के तहत ली जाने वाली परीक्षा में सुनिश्चित करें कि अधिकतम छात्र परीक्षा में उपस्थित हो। इससे विद्यार्थियों के मन से परीक्षा का भय दूर हो जाएगा। छात्रों के सीखने के स्तर में सुधार के लिए यह आवश्यक है।

संकाय सदस्य मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि निदेशक जे.सी.ई.आर.टी. के आदेशानुसार इस सितंबर से प्रोजेक्ट इम्पैक्ट शुरू हो गया है। यह स्कूल को एक दिलचस्प जगह बना देगा जहां छात्रों को पढ़ने में आनंद आएगा। इससे छात्रों में नेतृत्व की गुणवत्ता विकसित होगी। यह प्रभावकारी परियोजना विद्यार्थियों में अनेक सद्गुणों का संचार करेगी।