दुमका: उपायुक्त ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण
दुमका: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने सोमवार को ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने ईवीएम वेयर हाउस के विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक पहलुओं की जांच एवं निरीक्षण किया। सीसीटीवी कैमरे का उपायुक्त ने एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मुआयना किया। कहा कि सीसीटी कैमरा से अन्दर-बाहर जा रहे व्यक्ति स्पष्ट रूप से पहचान में आना चाहिए। प्रत्येक कमरों में लगाये गए रूम की वस्तु स्थिति का सीसीटीवी के माध्यम से अवलोकन किया। भवन के साथ-साथ परिसर की साफ-सफाई कराते रहने की बात कही। उपायुक्त ने वेयरहाउस में मौजूद अग्निशमन व्यवस्था, कुल कंट्रोल एवं बैलट यूनिट आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास सहित अन्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan