देवघर: कचहरी परिसर में अधिवक्ता परिषद आयोजित करेगा रक्तदान शिविर
देवघर रक्त अधिकोष में रक्त की कमी को देखते हुए दिनांक 20 सितम्बर 2023 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से देवघर सिविल कोर्ट परिसर में अधिवक्ता परिषद देवघर जिला द्वारा अपने स्थापना दिवस पखवाड़े के अवसर पर ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इसी के निमित्त आज कचहरी परिसर में अधिवक्ता परिषद देवघऱ जिला के अध्यक्ष मनीष सिंह, महासचिव ऋतुराज झा, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह, सचिव कृष्णधन खवाड़े, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदाता जागरूकता पोस्टर का विमोचन कर पूरे कचहरी परिसर में रक्तदाता जागरूकता अभियान चलाया गया और सभी अधिवक्ताओं से रक्तदान शिविर में रक्तदान करने का अपील किया गया एवं शिविर में सहयोग हेतु आग्रह किया गया।
मौके पर जिला अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष मनीष सिंह ने बताया की हमारा उद्देश्य समाज के चहमुखी विकास का है और समाज के उत्थान हेतु अधिवक्ताओं का योगदान अहम रहा है। इसी उद्देश के साथ एक नया आयाम गढ़ते हुए अधिवक्ता परिषद द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।
इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के चेयरमैन जितेश राजपाल ने बताया की सिविल कोर्ट में अधिवक्ताओं द्वारा पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए इनकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है, आप तमाम शहरवासियों से आग्रह है इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने हेतु बढ़चढ़ कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और रक्तदान करें एवं आपने आस पास के लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित करें।
आज के जागरूकता अभियान में उपरोक्त के अलावे मुख्य रूप से राजकुमार शर्मा, महामाया राय, नीरज कुमार सिन्हा, अतिकुर रहमान, शाश्वत प्रतीक, अटल बिहारी, कुलदीप मिश्रा, सौरभ सिंह, रॉय आनंद वत्स, बिनोद मिश्रा, निशिकांत, रूपेश कुमार सिंह, किशोर जी, रजनी कुमारी, पम्मी मिश्रा, अशोक कुमार झा, प्यारेलाल ठाकुर, रेखा कुमारी, किरण सिन्हा, डॉ गोपाल प्रसाद, सशांक शेखर अगग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।