देवघर (शहर परिक्रमा)

सेना में भर्ती के नियमों से अवगत हुए छात्र -छात्राएं

आज दिनांक 20/9/2023 को आर एल सर्राफ उच्च विद्यालय, देवघर के सभागार में आर्मी रिक्रूटमेंट आफिस रांची के टीम द्वारा युवाओं के बीच अग्निपथ योजना से संबंधित प्रेरक संवाद सह संशय समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अनुमंडल के विभिन्न विद्यालयों से आए लगभग 415छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। दृश्य -श्रव्य माध्यमों से बारी -बारी सभी विषयों से संबंधित तथ्यों से अवगत कराते हुए,चयन प्रक्रिया में आनेवाली बाधाओं और उनके समाधान को बताया गया ताकि अधिक से अधिक छात्र -छात्राएं लाभान्वित हो सके।सेना के विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया जान उत्साहित दिखे नौनिहाल। बच्चों के द्वारा उठाए गए सबालों को बेहतर तरीके से अभ्यागत टीम के डाॅ.कपूर और संदीप थापा जी ने निराकरण किया।


कार्यक्रम में प्रारंभ से अंत तक स्वयं अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सह जसीडीह डायट के प्राचार्य अजय कुमार उपस्थित रहे। छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा सर्वांगीण विकास का बेहतरीन सोपान। आने वाले समय में और भी प्रेरक, उत्साहवर्धक और नवोन्मेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


मौके पर छात्रों को बताया गया कि आज के कार्यक्रम कैरियर काउंसलिंग का एक भाग है, इसमें भारतीय सेना में जाने के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को सारी जानकारी दी गई। भविष्य में हमलोग जिले स्तर पर और भी कैरियर काउंसलिंग के कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जिससे विद्यार्थियों को कैरियर चयन एवम उसमे सफलता के लिए आवश्यक जानकारी विशेषज्ञों के द्वारा दी जाएगी।


आप सभी पूरी तन्मयता से पठन-पाठन,पुस्कालय, खेल और रेल प्रोजेक्ट के तहत चल रहे गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लें,अपनी समस्या से अवगत कराएं, जिले में बने हुए विभिन्न समूहों के माध्यम से उसका समाधान आपको प्राप्त होगा।सेना भर्ती से संबंधित बहुत सी बातों को आपने जाना, बाबजूद कुछ भी सबाल मन में आए -आप हमें अवगत कराएं,हम आए हुए टीम से संपर्क आपके संशय को दूर करने का भरसक प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम में विभिन्न ए पी ओ अशोक कुमार सिन्हा, बीपीओ रमेश झा, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ ही साथ आर एल सर्राफ उच्च विद्यालय के छात्र -शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।