दुमका: जिला बैडमिंटन संघ की बैठक संपन्न
दुमका: शहर के सिद्धों कान्हु इंडोर स्टेडियम में बुधवार को संताल परगना प्रमंडल के डी आई जी तथा जिला बैडमिंटन संघ के संरक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में एक बैठक आमंत्रित की गई।
बैठक में दुमका जिले के बैडमिंटन खिलाड़ियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणा की गई तथा खिलाड़ियों के हित में फैसले लिए गए।
दुमका में बहुप्रतीक्षित बैडमिंटन ट्रेनिंग अकादमी की घोषणा करते हुए डीआईजी श्री मंडल ने कहा की सांसाधनिक रूप से बैडमिंटन के लिय दुमका का इंडोर स्टेडियम समृद्ध है। खिलाड़ियों के कोचिंग के लिए कुछ अन्य तकनीकी संसाधनों की आवश्यकता थी जिसे शीघ्र ही पूरा कर दिया जायेगा और सबसे महत्वपूर्ण कि प्रशिक्षक के रूप में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उपलब्ध होंगे जो दुमका के खिलाड़ियों को न सिर्फ तकनीकी रूप से उन्नत करेंगे बल्कि खेल कौशल को राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के समकक्ष प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। भारत से अंतराष्ट्रीय प्रदर्शन करने वाले नामचीन खिलाड़ियों के प्रशिक्षक से संपर्क किया गया है और समय समय पर आमंत्रित प्रशिक्षक के रूप में राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा की दुमका में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है पर इन प्रतिभाओं को निखारने के लिय और बड़ा मंच उपलब्ध करवाने के लिय यह जरूरी है की इनको प्रशिक्षण द्वारा दुमका का नाम राष्ट्रीय फलक पर पहुंचाया जाए।
सनद हो की दुमका में अंतराष्ट्रीय स्तर के सेंथेटिक कोर्ट लगाने के लिय पहले भी डी आई जी श्री मंडल के स्तर से प्रयास कर दुमका में लगाया जा चुका है। इन कोशिशों का प्रभाव है की घोषणा के साथ ही अकादमी में 31 खिलाड़ियों ने निबंधन कराया। सुखद यह है कि ज्यादातर निबंधन 15 वर्ष से कम आयुवर्ग के बच्चो ने कराया है और यह दुमका बैडमिंटन के उज्जवल अध्याय की नीव रखेगा।
अकादमी के संचालन के लिए अनुसाशन समिति की घोषणा की गई जिसके लिए मुख्य संरक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल, एवं संरक्षण मंडल में दीपक कुमार झा, डॉ तुषार ज्योति, राधेवल्लभ भलोटिया, अंजनी शरण, संजीव कुमार, रविंद्र नाथ हांसदा, दीपक अग्रवाल, मो नूर मुस्तफा(एस डी पी ओ), विजय कुमार (डी एस पी) बनाए गए जबकि मुख्य संचालन जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार, तकनीकी संचालन आकाश कुमार मंडल, सौरभ दास, सुनील हांसदा करेंगे। सहायक संचालन प्रेम कुमार, आनंद कुमार मंडल, सोनाधन हेंब्रम तथा बैजू हरी करेंगे। कोषाध्यक्ष तथा प्रशासकीय जिम्मेवारी आकाश कुमार मंडल को सौंपी गई। कार्यालय संचालन का दायित्व शिशिर कुमार घोष एवं प्रेम कुमार को सौंपा गया। मेडिकल सुविधाओ का प्रयोजन न्यू केयर अस्पताल द्वारा किया जायेगा।
आमंत्रित किए जाने वाले प्रशिक्षकों की एक सूची को भी उपस्थित सदस्यों एवं जिला बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों द्वारा अनुमोदित किया गया।
इस अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष उमाशंकर चौबे, जीवन प्रकाश सिन्हा, मो दाऊद, उज्ज्वल टुडू, मनोज सोरेन, निबंधन के लिय दर्जनों बच्चे एवं उनके अभिभावक तथा खिलाड़ी मौजूद थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan