देवघर: अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी ने प्रोजेक्ट ‘रेल’ के तहत ली जा रही परीक्षा का किया निरिक्षण
प्रोजेक्ट” रेल ” के अन्तर्गत साप्ताहिक परीक्षा जे.सी.ई.आर.टी के दिशा-निर्देशों के अनुसार देवघर के विभिन्न सरकारी स्कूलों में प्रत्येक शनिवार को आयोजित की जा रही है।
ज्ञात हो कि प्रोजेक्ट रेल के तहत ली जा रही परीक्षा में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के छात्र शामिल होते है । जे.सी.ई.आर.टी द्वारा प्रश्न तैयार किया जाता है और इसे D.I.E.T के माध्यम से सभी स्कूलों को प्रेषित किया जाता है। यह झारखंड सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जो सरकारी स्कूलों के शैक्षणीक स्तर में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगी। व्यवस्थित और आवधिक मूल्यांकन और पाठ्यक्रम को समय पर पूरा करना परियोजना की प्रमुख विशेषताएं हैं। प्रोजेक्ट रेल का मुख्य पहलू साप्ताहिक परीक्षणों का कार्यान्वयन है, जो स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले विषयों के बारे में बच्चों की समझ का आकलन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा के प्रति डर समाप्त हो।
इसी क्रम में आज अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सह प्राचार्य डायट अजय कुमार ने विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया, जहां प्रोजेक्ट “रेल “परीक्षा चल रही थी। ली जा रही परीक्षा की गुणवत्ता को जाना साथ ही जरूरी दिशा निर्देश दिया।
मौके पर डायट प्राचार्य ने बताया कि प्रोजेक्ट रेल एक शैक्षणिक परिवर्तन के लिए मंच तैयार करता है, जो चल रहे मूल्यांकन, सीखने के समग्र दृष्टिकोण के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के महत्व पर जोर देता है। यह छात्रों के सीखने के स्तर को बढ़ाएगा और शिक्षा प्रणाली में व्यापक बदलाव लाएगा।