इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, देवघर द्वारा नगर पुस्तकालय में नामांकन जागरूकता कार्यक्रम
इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, देवघर एवं शुभा देवी मेमोरियल ट्रस्ट देवघर के संयुक्त तत्वावधान में नगर पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के बीच इग्नू के जुलाई 2023 सत्र में नामांकन हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक (प्र.) डॉ. सरोज कुमार मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगी छात्रों के लिए इग्नू में नामांकन लेकर उच्च शिक्षा के अवसरों के साथ-साथ तैयारी में स्वत: निखार आ जाती है।
इग्नू की गुणवत्तापूर्ण पाठ्य सामग्री स्वअधिगम के लिए शिक्षार्थियों के बीच काफी रुचिकर है। प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों को इग्नू में नामांकन लेकर प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करने की जरूरत नहीं होती है, इसलिए छात्रों को अपनी परीक्षाओं में कोई व्यवधान नहीं होता है।
इस अवसर झारखण्ड सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खोरठा संबंधी विशेष ज्ञान के लिए राजकुमार झा द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन क्षेत्रीय निदेशक (प्र.) डॉ. सरोज कुमार मिश्र द्वारा
किया गया। वहीं क्षेत्रीय निदेशक (प्र.) द्वारा उपस्थित प्रतियोगी परीक्षार्थियों के प्रश्नों का समाधान भी दिया गया।
अंत में पुस्तकालय के प्रभारी मनोज मिश्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं शुभा देवी मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक हिमांशु कुमार देव ने कार्यक्रम का संचालन किया।