दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: संयुक्त सचिव ने किया दौरा, आवास योजना का किया निरीक्षण

दुमका: जामा प्रखंड के तपसी पंचायत भवन में ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव अजय कुमार सिंह ने बुधवार को लंबित प्रधानमंत्री आवास के लाभुक के साथ बैठक किया। बैठक में संयुक्त सचिव ने सभी लाभुको को कहा कि जल्द से जल्द आवास को पूर्ण करें। एडवांस राशि लेने के बाद भी आवास पुर्ण नही करने पर सर्टिफिकेट केस किया जायेगा व रिकवरी भी किया जायेगा। वहीं संबंधित पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि यदि लाभुको को कोई परेशानी होती है तो उसे दुर करते हुए सहयोग करे।
मौके पर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, परियोजना पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला समन्वक अजय विलसन, एसबीएम प्रखंड समन्यवक विकास मिश्रा , पंचायत सचिव सुनिल बास्की, मुखिया राजु पुजहर, पंचायत समिति सदस्य प्रमोद पंडित, रोजगार सेवक रविन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve