दुमका: पोषण माह के तहत विभिन्न कार्यक्रम का हुआ आयोजन
दुमका (जामा): राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर जामा प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को बाल विकास परियोजना द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर पोषण के प्रति महिलाओं को जागरूक किया गया। बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने महिला की गोद भराई की रस्म फलों की टोकरी देकर किया। प्रमुख बसंती ज्योतिका मुर्मू, उपप्रमुख पूनम देवी एवं अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल ने बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्रासन कार्यक्रम की रस्म अदा की। साथ ही आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा हरी भरी सब्जी की प्रदर्शनी लगाई गई थी। सुपोषण युक्त मोटे अनाज मडुआ, बाजरा आदि से अनेक प्रकार के पकवान और मिठाई बनाकर स्टाल लगाया गया था। प्रमुख, उपप्रमुख, बीडीओ और सीओ को बाजरा एवं मडुआ से बने पकवानों को चखा तथा सेविकाओं की प्रसंशा की।
कार्यक्रम के दौरान बीडीओ ने मोटे अनाज की बनी व्यंजन का उपयोग करने का सलाह दिया। साथ ही सुपोषण एवं कुपोषण को लेकर सेविकाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया।बीडीओ, सीओ, प्रमुख उपप्रमुख ने पोषण से संबंधित स्टालों का निरीक्षण भी किया। अंत में सभी सेविकाओं को कुपोषण मुक्त करने का शपथ दिलाया गया।
मौके पर सीडीपीओ पूनम कुमारी टोप्पो, महिला पर्यवेक्षिका में फुलमनी मरांडी, शर्मिला मुर्मू, प्रमोदिनी टुडू, रत्ना झा, आशारानी साह, माला देवी, मंजु देवी, प्रेमलता देवी, मर्शीला देवी, ममता सिंह, नमिता किस्कू, लतीका देवी, सहित सभी सेविका, सहायिका उपस्थित थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve