देवघर: 17वीं राज्यस्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का उद्धाटन 5 अक्टूबर को खेल मंत्री हाफ़िज़ उल अंसारी द्वारा

17वीं राज्यस्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2023 तक कुमैठा स्टेडियम में खेला जाएगा। इसका उद्घटान 5 अक्टूबर 2023 को शाम 3:30 बजे झारखंड सूबे के खेल मंत्री हाफ़िज़ उल अंसारी करेंगे। इसमे कुल 1270 खिलाड़ी एवं 160 तकनीकी पदाधिकारी पूरे झारखंड से आएंगे । झारखंड के 22 जिले से खिलाड़ी आ रहे है ।
खेल के दौरान आधुनिक मशीनों का सहारा लिया जाएगा वही पूरा मैच live देख सकेंगे इसके लिए तमिलनाडु से 10 लोगो की टीम आ रही है। चैंपिपनशिप के दौरान कुल 145 स्पर्धा 14,16,18 एवं 20 वर्ष के बालक और बालिकाएं खेलेंगे । इस प्रतियोगिता में झारखंड के ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी भी भाग ले रहे है।
खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था कुमैठा स्तिथ खेल विभाग का होस्टल है और वही अपार्टमेंट में तकनीकी पदाधिकारी रहेंगे। अभी ग्राउंड बनाने का कार्य चल रहा है। जिला खेल पदाधिकारी ने संघ के अध्यक्ष आशीष झा एवं सचीव मनोज मिश्र और खेल मंत्री के जिला के खेल प्रतिनिधि सैफ के साथ समीक्षा बैठक की और निर्देश दिया की खिलाड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो यहाँ से जाए तो देवघर का सुखद अनुभव लेकर जाए भोजन, आवासन और ग्राउंड को लेकर वो खुद मोनिटरिंग करेंगे। साथ ही संघ को निर्देश दिया की शाम में खिलाड़ियों के लिए मनोरंजन की व्यवस्था करें।
संघ के सभी पदाधिकारी तैयारी में जूट चुके है। सभी को दायित्व सौंप दिया गया है।

इस दौरान संतोष उपाध्याय, रवि केसरी, प्रभाकर शांडिल्य, चंद्रशेखर खवाड़े, दीपक कुमार, गौरव, चंदन, लखेश्वर मंडल, सरफराज, पंकज भालोठिया, सोनी, राहुल कुमार इत्यदि जुटे हुए है।