मधुस्थली ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स में नववरण कार्यक्रम का आयोजन
देवघर: मधुपुर अवस्थित मधुस्थली ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स में बी.एड. सत्र 2024-26 के लिए आयोजित नववरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के कुलपति प्रोफ.( डॉ.) विमल प्रसाद सिंह तथा विशेष अतिथि के रूप में आई. क्यू ए. सी के समन्वयक डॉ. निलेश कुमार उपस्थित हुए। इनके साथ ही मधुस्थली ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के अध्यक्ष किशन कुमार केजरीवाल तथा चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर प्रोफ. डॉ. पार्थसारथि चक्रबोर्ती भी उपथित थेI
कार्यक्रम के उद्बोधन भाषण में किशन कुमार केजरीवाल ने बी.एड. में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं को अपने लक्ष्य निर्धारित करने को कहा की वे किस प्रकार के शिक्षक बनना चाहते हैंI साथ ही उन्होंने 2030 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य में शिक्षकों के विशेष भूमिका पर बल दिया तथा उन्होंने उम्मीद जताई की नामांकित छात्र-छात्राएं इस महाविद्यालय के पठन-पाठन का हिस्सा बनकर भविष्य में शिक्षक बन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रसार करेंगेI
कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ. निलेश कुमार ने संस्थान में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए बताया कि इस महाविद्यालय को सभी संबंधन प्राप्त हैI साथ ही नैक की बी+ ग्रेड महाविद्यालय में पढ़ना आप सभी के लिए गर्व की बात हैI उन्होंने महाविद्यालय के सभी संसाधनों का उपयोग कर अपने आप को बेहतर करने के अवसरों पर बल दियाI
प्रोफ. डॉ. विमल प्रसाद सिंह ने अपने सम्बोधन में सीखने की प्रक्रिया पर बल दिया साथ ही उन्होंने इस प्रक्रिया में पठन के साथ साथ लेखन के महत्व पर बल दिया साथ ही उन्होंने अच्छे शिक्षक बनने हेतु आवशयक गुणों के महत्व पर बल दियाI उन्होंने ने पर्यायवरण संगरक्षण के महत्व पर बल दिया साथ ही उन्होंने कहा कि “भारत प्राचीन समय से विश्वगुरु है और रहेगा और इसे बरक़रार रखने के लिए हमें निजी सभ्यता और पठन -पाठन के ऊपर जोर देना होगा”I
तत्पश्चात सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ. डॉ. विमल प्रसाद सिंह के द्वारा मधुस्थली कैंपस स्थित वॉलीबाल कोर्ट का उद्घाटन हुआ। वहीं कार्यक्रम में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमे गायन, नृत्य, मेमे आर्ट सम्मिलित थेI
कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ. जॉली सिन्हा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआI उन्होंने सभी नवांगतुक विद्यार्थियों को महाविद्यालय की गौरवात्मकता को बनाए रखने तथा शिक्षक की भमिका बरकरार रखने की उम्मीद जताई। मौके पर मधुस्थली परिवार से सभी शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण कार्यक्रम में उपस्थित थेI