दुमका: जयंती पर याद किए गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री
दुमका: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती 2 अक्टूबर के उपलक्ष में सोमवार को शहर के गांधी मैदान में जिले के वरीय अधिकारियों के द्वारा बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया गया।
इसी क्रम में अपर समाहर्ता राजीव कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार सहित अन्य अधिकारियों द्वारा समाहरणालय सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।
सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर दुमका जिले के सभी प्रखंडों के सभी पंचायत/ग्राम स्तर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तस्वीर पर माल्यार्पण करके उनके द्वारा सिखाए गए आदर्श को याद किया गया। तत्पश्चात ग्राम सभा में उपस्थित सभी ग्रामीणों को वनाधिकार विषयक पर शपथ दिलाया गया। इसके अलावा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन/सम्मान समारोह के अवसर पर शपथ ग्रहण व वन अधिकार अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लेते हुए विशेष ग्राम का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan