दुमका: बाबानगरी बासुकीनाथ में बंगाली समुदाय के महिलाओं ने धूमधाम से बाजे गाजे के साथ मनाया जितिया पर्व
बासुकीनाथ: शुक्रवार को बाबा नगरी बासुकीनाथ के बंगाली समुदाय के दर्जनों महिलाओं ने धूमधाम से बाजे गाजे के साथ जितिया पर्व किया। उन्होंने दिनभर जितिया का उपवास रख शाम में प्राचीन दुर्गा मंदिर के प्रांगण में अपनी परंपरा के अनुसार वट वृक्ष की डाली की विधि विधान से स्थापना कर पूजा अर्चना किया।
पूजा के दौरान महिलाओं ने वट वृक्ष की डाली के पास फूल बेलपत्र, पुआ पकवान एवम अन्य पूजा सामग्रियों को चढ़ाया। वट वृक्ष की डाली को विभिन्न पुष्पों एवम पुष्प लड़ियों एवम फलों से सजाया गया था। बंगाली समुदाय के महिलाओं ने नई वस्त्रों को धारण कर वट वृक्ष की डाली की पूजा अर्चना करना अपनी परंपरा को बनाए रखा। शनिवार को जितिया का पारण वट वृक्ष की डाली का शिवगंगा सरोवर में विसर्जन के बाद करेगी और जितिया के पर्व का समापन भी होगा। जहां बंगाली समुदाय की महिलाओं द्वारा जितिया में वट वृक्ष की पूजा की जाती है वहीं गैर बंगाली महिलाओं द्वारा जितिया पर्व के दौरान अपने अपने घरों में शिव परिवार की मिट्टी की प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा अर्चना विधि विधान से कर उनसे अपनी संतानों के लंबी उम्र की प्रार्थना की जाती है। शनिवार की शिव परिवार की स्थापित मूर्तियों का विसर्जन कर जितिया का पारणा कर जितिया पर्व का समापन करेगी।
रिपोर्ट- शोभाराम पंडा Shobharam Panda