दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: विदाई समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

दुमका: एसकेएम विश्वविद्यालय दुमका के द्वारा शुक्रवार को स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग के सेमेस्टर 2 के छात्रों ने अपने सीनियर सेमेस्टर 4 के छात्र छात्राओं को विदाई दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्र छात्राओं ने पारंपरिक नृत्य करते हुए लोटा पानी से अपने विभाग के शिक्षकों का स्वागत किया।
पुष्पालीना, सिसिला, सगुणशीला, अजय बेरोनिका, प्रेमी रोज़ आदि ने अतिथियों का स्वागत स्वागत गान से किया। सोनलाल, अजय किसकु , सुनील सोरेन,अजय हेमब्रम ,ख़ुशी, प्रियंका, मुस्कान, कंचन, पुस्पालीना बनलता, ज्योति टुडू,सुमन सोरेन आसिफ़ आदि ने एकल एवम् ग्रुप में कई संथाली, नागपुरी एवम् पाश्चात्य नृत्य प्रस्तुत किए।
सेमेस्टर चार के छात्रों ने अपने विभाग में गुज़ारे दो साल के अनुभव को साझा किया। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे विभागाध्यक्ष डॉ जैनेंद्र यादव, डॉ बिजय कुमार, डॉ संजीव सिन्हा, डॉ अजय सिन्हा ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें सदा तरक़्क़ी करने का आशीष दिया।
इस अवसर पर विभाग के जे आर एफ किए शोध छात्र अभिनव कुमार , वैशाली, करुणा, और ध्रुब ज्योति घोष भी उपस्थित थे।
मंच संचालन ख़ुशी कुमारी एवम् मिथिलेश ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक दास ने किया।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan