दुमका: जिलावासियों की समस्याओं के निराकरण हेतु जिला प्रशासन ने कि ई-निदान की शुरुआत
दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में शनिवार को जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ई-निदान टोल फ्री नम्बर 18003452789 की शुरुआत की।
उपायुक्त श्री दोड्डे ने कहा कि जिला प्रशासन, दुमका द्वारा लोगों के समस्याओं के समाधान हेतु टोल फ्री नं0 18003452789 जारी किया गया है। इस नम्बर पर कॉल कर दुमका जिला के नागरिक अपनी समस्याएं दर्ज करा सकते हैं। इस पर सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। निर्धारित समय में एवं जल्द से जल्द समस्याओं का निदान किया जायेगा। निराकरण के पश्चात इसकी सुचना भी दी जाएगी। शिकायत की गोपनियता बरकरार रखी जायेगी। सभी शिकायतों की मासिक समीक्षा की जायेगी। टॉल फ्री नं. जारी होने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को जिला कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। घर बैठे समस्याओं का समाधान हो जायेगा। विशेष अभियान चलाकर टोल फ्री नं. का प्रचार प्रसार किया जाएगा। उपयुक्त ने मीडिया कर्मियों से भी अपील की आप अपने स्तर से भी उक्त टोल फ्री नंबर को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें।
इस दौरान उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा, प्रशिक्षु आईएएस प्रांजल ढाढा, निदेशक डीआरडीए, अपर समाहर्ता राजीव कुमार, नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती एवं मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan