देवघर: ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन
दुर्गा पूजा के पूर्व देवघऱ रक्त अधिकोश में रक्त की आवश्यकता को देखते हुए ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत सर्वे सुखिन फाऊंडेशन एवं सेवरन फाऊंडेशन देवघर द्वारा कम्पनी के 100 दिन पुरे होने के अवसर पर शहीद आश्रम रोड, फर्नीचर हाउस के बगल स्थित कम्पनी के गोदाम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी देवघऱ शाखा के चेयरमैन जितेश राजपाल, वाईस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, पतंजली स्टेट हैड अमरजीत सिंह, ऐग्रो फ़ार्म के डायरेक्टर दीपक सिंह, चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स मेम्बर रवि केसरी, चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स सचिव रितेश टेकरीवाल, इनर व्हील क्लब प्रेसिडेंट सारिका शाह, सनातन फाउंडेशन के निदेशक विजय कुमार सनातन, सर्वे सुखिन फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर गणेश केसरी एवं सचिन केसरी, सैवरन फाउंडेशन के डायरेक्टर राज साहू के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन किया गया तत्पश्चात रेडक्रॉस द्वारा इस महादान के आयोजन हेतु सर्वे सुखिन फाऊंडेशन देवघर के पदाधिकारियों गणेश केसरी, सचिन केसरी, नीतू कुमारी, राज साहू एवं रितेश पांडे को पौधा भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।
मौके पर सर्वे सुखिन फाऊंडेशन के डायरेक्टर गणेश केसरी जी ने बताया कि रक्तदान जीवन के लिए एक तोहफा है। स्वस्थ व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है कि उन लोगों की मदद करें, जिन्हें रक्त की आवश्यकता है कि रक्तदान महादान है। धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे लोग है, जिनको अभी भी रक्तदान करने से डर लगता है। तो हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें जागरूक करें। हम लोगों का यह भावना जन-जन तक पहुंचनी चाहिए कि रक्तदान महादान है, इससे लाखों लोगों की जिंदगी बच सकती है।
वहीं भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी देवघऱ शाखा के चेयरमैन जितेश राजपाल ने कहा कि सर्वेश सुखिन फाउंडेशन के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है एवं इसके साथ ही साथ अन्य सामाजिक गतिविधियों के भी इनका सराहनीय योगदान रहता है, और रक्तदान जैसे पुनीत कार्यों का आयोजन कर साक्षात जीवन बचाने का भी कार्य कर रहे हैं इसके लिए इनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम ही होगी।
इस रक्तदान शिविर में कुल 8 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ जिसमे रक्तदान करने वालों सर्टिफिकेट के माध्यम से रेड क्रॉस एवं सर्वे सुखिन फाउंडेशन के तरफ से सम्मानित किया गया । इसके अलावा पूर्व मंत्री सुरेश पासवान के हाथों से संस्था में कार्यरत लगभग 20 से ज्यादा पशु मित्रों को सम्मानित किया गया एवं संस्था के 100 दिन के सराहनीय कार्य को देखते हुए सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।