कोडरमा: जिला स्तरीय अंतर्विद्यालयी वाद- विवाद प्रतियोगिता में डीएवी को द्वितीय स्थान प्राप्त
अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रसेन भवन झुमरी तिलैया में दैनिक भास्कर के द्वारा जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें जिले के कई स्कूलों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का विषय ‘वर्तमान आधुनिक युग में मोबाइल फोन हमारे लिए अपरिहार्य’ था, विषय के पक्ष में जाकर शायंतिका मोदी ने अपनी प्रस्तुति दी और जिले के सभी प्रतिभागियों के बीच द्वितीय स्थान पर रहीं। उनकी इस सफलता से विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है।
विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने शायंतिका की भूरि- भूरि प्रशंसा की और उन्होंने कहा विषय के पक्ष में तर्क देना अत्यंत ही कठिन था। जिसमें शायंतिका ने अपने बुद्धि और विवेक का प्रयोग कर शानदार उपलब्धि हासिल की। आज के समय में सभी मोबाइल से काम लेते हैं मगर उसकी हानियों को और उसकी कमियों को खूब गिनाते हैं जबकि यह हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बन गया है।लोग इसके दुष्परिणाम पर ज्यादा ध्यान देते हैं जबकि अगर इसका सही प्रयोग किया जाए तो मानव जीवन के लिए यह एक वरदान है। उन्होंने बच्चों को भी यह समझाया कि किसी भी वस्तु का आवश्यकता से अधिक प्रयोग हमारे लिए अभिशाप बन जाता है अतः हमें सोच समझकर ही किसी भी चीज़ का प्रयोग करना चाहिए।