देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र के अंतर्गत राष्ट्रीय इनोवेशन दिवस पर मीटिंग का आयोजन

इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, देवघर के अंतर्गत ‘राष्ट्रीय इनोवेशन डे’ के अवसर पर इनोवेशन क्लब की मीटिंग आयोजित की गयी जिसमें इग्नू के नेशनल सेंटर फॉर इनोवेशन इन डिस्टेन्स एडुकेशन के डायरेक्टर डॉ. ओ.पी. शर्मा एवं टाटास्टील के सीनियर एरिया मैनेजर (विजिलेन्स) डॉ. तेज नारायण प्रसाद वर्मा ने सम्बोधित किया।

इग्नू के इनोवेशन काउन्सिल के डायरेक्टर डॉ. ओ.पी. शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय इनोवेशन डे पर इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, देवघर द्वारा मीटिंग आयोजित करते हुए इनोवेशन क्लब के द्वारा इग्नू के शिक्षार्थियों को इससे संबंधित जानकारियां साझा कर इनोवेशन, स्टार्टअप और इन्टरप्रिन्यूरशिप के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया जा सकता है।

वही टाटास्टील के डॉ. तेजनारायण प्रसाद वर्मा ने कहा कि टाटास्टील में इनोवेशन के लिए वर्ष, 2014 में सर्वोच्च सम्मान मिला है। इग्नू भी शिक्षार्थियों के लिए प्रोजेक्ट का कार्य ऐसा हो जो इनोवेशन के द्वारा दुनियाँ के सामने कुछ नये ज्ञान-विज्ञान प्रस्तुत कर सके जिससे उनके द्वारा प्रोजेक्ट कार्य पूरा करते हुए इनोवेशन का कार्य भी किया जा सकता है। उन्होंने एम.बी.ए. एम.एस.डब्ल्यू एवं एम.ए. रूरल डेवलेपमेन्ट के शिक्षार्थियों के प्रोजेक्ट में जोड़कर इनोवेशन के कार्यों को नियमित रूप से आगे बढ़ाया जा सकता है।

कार्यक्रम में इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक (प्र.) डॉ. सरोज कुमार मिश्र ने कहा कि नित नए-नए इनोवेशन के द्वारा ही भारत स्टार्टअप के क्षेत्र में दुनियाँ में अग्रणी देशों में शामिल हो गए हैं।
कार्यक्रम में बी.आइ.टी. मेसरा के प्रो. राजाराम दत्ता, हिमांशु कुमार देव, मानसी एवं विभिन्न इग्नू अध्ययन केन्द्रों के समन्वयकों ने भाग लिया।

अंत में इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक अरविन्द मनोज कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।