दुमका: स्थानीय भाजपा सांसद ने किया परिसंपत्तियों का वितरण
दुमका: जामा प्रखंड अंतर्गत सरसाबाद पंचायत के सरसाबाद गांव के मिशन मैदान पर जेएसएलपीएस द्वारा संचालित सरसाबाद आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का प्रथम वार्षिक आमसभा का आयोजन सोमवार को किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सांसद सुनिल सोरेन, जेएसएलपीस प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मिनाती सिंह, मुखिया राजू पुजहर,पंचायत समिति राजीव शर्मा, थाना प्रभारी उत्तम कुमार पासवान द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। वहीं उपस्थित सांसद सहित सभी अतिथियों को संकुल संघ के सदस्यों द्वारा स्वागत गान, पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रगति प्रतिवेदन तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष की कार्य योजना को सभी के समक्ष पढ़कर सुनाया गया। इसी कड़ी में सांसद सुनील सोरेन के द्वारा कुल 150 सखी मंडल को 15 करोड़ रुपया का बैंक ऋण और दो दीदी को 50000 रुपया का फूलो झानो आशिर्वाद योजना का डेमी चेक वितरण किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा हमें गर्व है कि हमारे गांव समाज की महिलाएं हर दृष्टिकोण से आत्मनिर्भर बन रही है। वर्तमान समय में अनेक महिलाएं फूलों झानो आशीर्वाद अभियान में जुड़कर हड़िया बिक्री जैसी नकारात्मक कार्य को त्याग कर आजीविका के अन्य गतिविधियों से जुड़ रही है। यह योजना पुरे राज्य भर में वरदान साबित हो रही है। इस दौरान उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा बारी-बारी से अपना मंतव्य रखा गया।
मौके पर पूर्व उपप्रमुख इंद्रकांत यादव, संकुल संघ के अध्यक्ष मुन्नी देवी, रुपा दत्ता, उतपल लाहा, अमरदीप कुमार, शाखा प्रबंधक आलोक चटर्जी, सुजीता, कौशल्या, अपर्णा, राजमुनी, एलबिना, तारा, अर्चना सहित दर्जनों आजीविका दीदी उपस्थित थी।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve